भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौरान मध्यप्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिवराज सरकार कोशिश में जुटी हुई है. प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानूनों में सुधार किया जा रहा है ताकि उद्योगों को आकर्षित किया जा सके. वहीं प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अब तक उठाए गए कदमों की श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं.
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खनिज विभाग को लेकर भी जल्द ही बैठक की जाएगी. इसमें तय किया जाएगा कि कैसे खनिज विभाग को स्ट्रीमलाइन किया जाए, खनिज विभाग सिर्फ राजस्व संग्रहण के लिए नहीं बल्कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराए जाने पर काम किया जाएगा. वहीं बड़ामलहरा से कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के कामों से प्रभावित होकर कांग्रेस विधायक बीजेपी में आ रहे हैं.