ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस की शरण में कश्मीरी लड़की, परिजन ने करा दी थी पाकिस्तानी लड़के से शादी, जानें फिर क्या हुआ - जाने फिर क्या हुआ

राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने में बड़ा चौंकाने वाला मामला दर्ज हुआ है. यहां ऊधमपुर से रियंका नाम की एक कश्मीरी युवती भागकर अपने दोस्त मंजीत के पास मदद के लिए आ पहुंची है. रियंका की उसके परिजनों ने पहचान छिपाते हुए एक पाकिस्तानी युवक रोशन से शादी करा दी थी. वह उसे अपने साथ पाकिस्तान और दुबई ले जाना चाहता था. रोशन के पाकिस्तानी होने के कारण कोर्ट ने यह शादी रद कर दी थी. (kashmiri girl in shelter of bhopal police)

kashmiri girl in shelter of bhopal police
भोपाल पुलिस की शरण में कश्मीरी युवती
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 8:14 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने में एक सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है. कश्मीरी युवती को धोखे में रखकर उसकी एक पाकिस्तानी युवक से शादी कराने का मामला सामने आया है. युवती कश्मीर से भागकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अपने दोस्त के पास आ गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षा मुहैया कराई है. बताया जाता है कि पति के द्वारा युवती पर पाकिस्तान और दुबई जाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके लिए उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी. थाने में महिला डेस्क द्वारा इस पूरे केस में युवती की मदद की जा रही है. (Relatives got married to pakistani boy)

रियंका को दुबई ले जाना चाहता था रोशनः भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन 2 राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि एक युवती रियंका जो मूलतः कश्मीर के ऊधमपुर की रहने वाली है. उसके परिजनों ने रोशन नाम के व्यक्ति के साथ 2 दिसंबर को 2022 को उसकी शादी कर दी थी. शादी के बाद उसे पता चला कि रोशन मूलतः पाकिस्तान का रहने वाला है. उसकी शादी उसके परिजनों ने ही धोखे से पाकिस्तानी युवक से करा दी थी. इस बात का राज खुला तो कोर्ट ने शादी ही खारिज कर दी थी. इसके बाद युवती से युवक मारपीट करने लगा और उसे दुबई ले जाने का दबाव बनाने लगा. जिससे वह डर गई और जैसे-तैसे चंगुल से छूटकर वह भोपाल आ गई. (Roshan wanted to take riyanka to dubai)

Indore Police : असहाय वृद्ध महिला और उसकी बीमार बेटी के लिए मसीहा बनी इंदौर पुलिस

भोपाल में अपने दोस्त मंजीत के पास पहुंची युवतीः अब लड़की ने युवक और परिवार वालों के साथ रहने से मना कर दिया है. भागकर भोपाल पहुंची युवती बोली की जब रोशन का राज खुला तो वह उसे रोज पीटने लगा था. युवती ने पति के जुल्मों की पूरी दास्तां सुनाई. दूसरी ओर ऊधमपुर में युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. युवती भोपाल में अपने दोस्त मनजीत के यहां चली गई थी. ये बात उसके दीदी-जीजा को भी पता चल गई है. इधर ऊधमपुर पुलिस मनजीत को कॉल कर परेशान करने लगी. पुलिस उसे फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दे रही थी. इस पर मनजीत ने अपने एडवोकेट मित्र को पूरी बात बताई मामले की गंभीरता को देखते हुए वकील उसे अपने साथ गोविंदपुरा थाने लेकर पहुंचे 9 जनवरी 2023 को ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क, गोविंदपुरा पर युवती ने शिकायत दर्ज कराई. (Girl reached her friend manjeet in bhopal)

युवती ने परिजनों के साथ जाने से किया इंकारः इसके बाद ऊधमपुर पुलिस व परिजन भोपाल पहुंच गए थे. उन्होंने युवती को अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो जाने से किया इंकार कर दिया. भोपाल के गोविंदपुरा थाने में महिला हेल्प डेस्क की हेड कॉन्स्टेबल सोनिया पटेल और काउंसलर सुषमा संजीव ने इस पूरे मामले में 12 जनवरी को युवती की काउंसिलिंग कराई. इसके बाद ऊधमपुर पुलिस से संपर्क किया गया. ऊधमपुर से टीम भोपाल के लिए रवाना हुई टीम रविवार को भोपाल पहुंची ऊधमपुर पुलिस के साथ युवती के दीदी-जीजा भी थे. उनके सामने बातचीत के बाद भी युवती ऊधमपुर जाने को तैयार नहीं हुई. चूंकि युवती बालिग थी, इसलिए युवती से मर्जी से रुकने की बात लिखवा ली गई है. ऐसे में ऊधमपुर पुलिस के खाली हाथ लौटना पड़ा. (Girl refused to go with her family)

भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने में एक सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है. कश्मीरी युवती को धोखे में रखकर उसकी एक पाकिस्तानी युवक से शादी कराने का मामला सामने आया है. युवती कश्मीर से भागकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अपने दोस्त के पास आ गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षा मुहैया कराई है. बताया जाता है कि पति के द्वारा युवती पर पाकिस्तान और दुबई जाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके लिए उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी. थाने में महिला डेस्क द्वारा इस पूरे केस में युवती की मदद की जा रही है. (Relatives got married to pakistani boy)

रियंका को दुबई ले जाना चाहता था रोशनः भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन 2 राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि एक युवती रियंका जो मूलतः कश्मीर के ऊधमपुर की रहने वाली है. उसके परिजनों ने रोशन नाम के व्यक्ति के साथ 2 दिसंबर को 2022 को उसकी शादी कर दी थी. शादी के बाद उसे पता चला कि रोशन मूलतः पाकिस्तान का रहने वाला है. उसकी शादी उसके परिजनों ने ही धोखे से पाकिस्तानी युवक से करा दी थी. इस बात का राज खुला तो कोर्ट ने शादी ही खारिज कर दी थी. इसके बाद युवती से युवक मारपीट करने लगा और उसे दुबई ले जाने का दबाव बनाने लगा. जिससे वह डर गई और जैसे-तैसे चंगुल से छूटकर वह भोपाल आ गई. (Roshan wanted to take riyanka to dubai)

Indore Police : असहाय वृद्ध महिला और उसकी बीमार बेटी के लिए मसीहा बनी इंदौर पुलिस

भोपाल में अपने दोस्त मंजीत के पास पहुंची युवतीः अब लड़की ने युवक और परिवार वालों के साथ रहने से मना कर दिया है. भागकर भोपाल पहुंची युवती बोली की जब रोशन का राज खुला तो वह उसे रोज पीटने लगा था. युवती ने पति के जुल्मों की पूरी दास्तां सुनाई. दूसरी ओर ऊधमपुर में युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. युवती भोपाल में अपने दोस्त मनजीत के यहां चली गई थी. ये बात उसके दीदी-जीजा को भी पता चल गई है. इधर ऊधमपुर पुलिस मनजीत को कॉल कर परेशान करने लगी. पुलिस उसे फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दे रही थी. इस पर मनजीत ने अपने एडवोकेट मित्र को पूरी बात बताई मामले की गंभीरता को देखते हुए वकील उसे अपने साथ गोविंदपुरा थाने लेकर पहुंचे 9 जनवरी 2023 को ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क, गोविंदपुरा पर युवती ने शिकायत दर्ज कराई. (Girl reached her friend manjeet in bhopal)

युवती ने परिजनों के साथ जाने से किया इंकारः इसके बाद ऊधमपुर पुलिस व परिजन भोपाल पहुंच गए थे. उन्होंने युवती को अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो जाने से किया इंकार कर दिया. भोपाल के गोविंदपुरा थाने में महिला हेल्प डेस्क की हेड कॉन्स्टेबल सोनिया पटेल और काउंसलर सुषमा संजीव ने इस पूरे मामले में 12 जनवरी को युवती की काउंसिलिंग कराई. इसके बाद ऊधमपुर पुलिस से संपर्क किया गया. ऊधमपुर से टीम भोपाल के लिए रवाना हुई टीम रविवार को भोपाल पहुंची ऊधमपुर पुलिस के साथ युवती के दीदी-जीजा भी थे. उनके सामने बातचीत के बाद भी युवती ऊधमपुर जाने को तैयार नहीं हुई. चूंकि युवती बालिग थी, इसलिए युवती से मर्जी से रुकने की बात लिखवा ली गई है. ऐसे में ऊधमपुर पुलिस के खाली हाथ लौटना पड़ा. (Girl refused to go with her family)

Last Updated : Jan 17, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.