ETV Bharat / state

कोरोना काल में भारी भरकम बिल देकर जनता को लूट रही सरकारः कमलनाथ

इंदिरा गृह ज्योति योजना बंद किए जाने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारी भरकम बिल देकर जनता को लूटा जा रहा है. कमलनाथ ने इस योजना को फिर से शुरू करने की मांग भी की है.

kamalnath
कमलनाथ
author img

By

Published : May 16, 2020, 4:40 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत प्रदेश के हर वर्ग को 100 यूनिट 100 रूपए बिजली की सौगात दी थी, लेकिन शिवराज सरकार के अस्तित्व में आते ही इस योजना को बंद कर दिया गया है. उसके बाद भीषण गर्मी में घरों में रहे लोगों को भारी भरकम बिल चुकाना पड़ रहा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान जारी किया है कि ऐसे वक्त में जब सरकार को लोगों को राहत देने के लिए बिजली बिल माफ करना था, तब सरकार भारी-भरकम बिल देकर लूट रही है. उन्होंने योजना को दोबार शुरू करने की मांग की है, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Shivraj government
सीएम शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारंभ कर योजना के जरिए प्रदेश के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराकर एक बड़ी राहत प्रदान करने का जनहितैषी निर्णय लिया था. हमारी इस योजना से जिन लोगों के पूर्व में बिजली के बिल हजारों में आते थे, वो सैकड़ों में आ गये थे. इस जनहितैषी योजना की तारीफ देश के अन्य राज्यों ने भी की थी. 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली और 150 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ दिया गया था.

'लूट-खसोट का खेल शुरू'

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग इस योजना का लाभ ले रहा था, हमारी सरकार जाते ही उपभोक्ताओं पर वापस भारी भरकम बिजली बिलों का बोझ डाल दिया गया. प्रदेश भर से जनता से भारी भरकम बिजली बिल वापस मिलने की प्रतिदिन शिकायतें मिल रही हैं, जिन लोगों के बिल सैकड़ों में आते थे, वे अब वापस हजारों में आ रहे हैं. लूट-खसोट का खेल वापस चालू हो गया है.

कोरोना काल में उपभोक्ताओं पर दोहरी मार

कमलनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को देखते हुए सरकार से लोगों के तीन माह तक के बिजली बिल माफ करने की मांग की थी, लेकिन संकट के इस दौर में बिल माफ करने की बजाय रीडिंग नहीं हो पाने से पिछले वर्ष की खपत के आधार पर मनमाने तरीके से भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को भेज उन पर दोहरी मार की जा रही है.

योजना को फिर से शुरू करने की मांग

सीएम शिवराज से कमलनाथ ने मांग की है कि जनहितैषी इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ प्रदेश की जनता को अनवरत मिलता रहे और भारी भरकम बिजली बिलों से मुक्ति दिलायी जाए, कोरोना महामारी को देखते हुए जनता के तीन माह के बिजली बिल माफ किये जाएं, अन्यथा कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और लॉकडाउन के बाद इस मांग को लेकर सड़क पर लड़ाई लड़ेगी.

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत प्रदेश के हर वर्ग को 100 यूनिट 100 रूपए बिजली की सौगात दी थी, लेकिन शिवराज सरकार के अस्तित्व में आते ही इस योजना को बंद कर दिया गया है. उसके बाद भीषण गर्मी में घरों में रहे लोगों को भारी भरकम बिल चुकाना पड़ रहा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान जारी किया है कि ऐसे वक्त में जब सरकार को लोगों को राहत देने के लिए बिजली बिल माफ करना था, तब सरकार भारी-भरकम बिल देकर लूट रही है. उन्होंने योजना को दोबार शुरू करने की मांग की है, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Shivraj government
सीएम शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारंभ कर योजना के जरिए प्रदेश के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराकर एक बड़ी राहत प्रदान करने का जनहितैषी निर्णय लिया था. हमारी इस योजना से जिन लोगों के पूर्व में बिजली के बिल हजारों में आते थे, वो सैकड़ों में आ गये थे. इस जनहितैषी योजना की तारीफ देश के अन्य राज्यों ने भी की थी. 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली और 150 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ दिया गया था.

'लूट-खसोट का खेल शुरू'

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग इस योजना का लाभ ले रहा था, हमारी सरकार जाते ही उपभोक्ताओं पर वापस भारी भरकम बिजली बिलों का बोझ डाल दिया गया. प्रदेश भर से जनता से भारी भरकम बिजली बिल वापस मिलने की प्रतिदिन शिकायतें मिल रही हैं, जिन लोगों के बिल सैकड़ों में आते थे, वे अब वापस हजारों में आ रहे हैं. लूट-खसोट का खेल वापस चालू हो गया है.

कोरोना काल में उपभोक्ताओं पर दोहरी मार

कमलनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को देखते हुए सरकार से लोगों के तीन माह तक के बिजली बिल माफ करने की मांग की थी, लेकिन संकट के इस दौर में बिल माफ करने की बजाय रीडिंग नहीं हो पाने से पिछले वर्ष की खपत के आधार पर मनमाने तरीके से भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को भेज उन पर दोहरी मार की जा रही है.

योजना को फिर से शुरू करने की मांग

सीएम शिवराज से कमलनाथ ने मांग की है कि जनहितैषी इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ प्रदेश की जनता को अनवरत मिलता रहे और भारी भरकम बिजली बिलों से मुक्ति दिलायी जाए, कोरोना महामारी को देखते हुए जनता के तीन माह के बिजली बिल माफ किये जाएं, अन्यथा कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और लॉकडाउन के बाद इस मांग को लेकर सड़क पर लड़ाई लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.