ETV Bharat / state

मतगणना को लेकर सीएम कमलनाथ ने ली कांग्रेस प्रत्यशियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - congress candidate meeting

भोपाल में सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक ली, जिसमें लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान क्या सावधानियां बरतनी हैं, उसे लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.

कांतिलाल भूरिया
author img

By

Published : May 21, 2019, 5:42 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होने जा रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के तमाम लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक ली. इस बैठक में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान कौन सी सावधानियां बरतनी हैं और क्या-क्या करना है, इसे लेकर टिप्स दिए.

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया


कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बताया कि बैठक में तमाम प्रत्याशियों से मतदान को लेकर फीडबैक लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें मतगणना को लेकर ब्रीफ किया है. एग्जिट पोल के सवाल पर उन्होंने कहा कि पोल अपना काम करे, वे अपना काम करेंगे.


2014 आम चुनाव में अपनी हार को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार बात अलग थी. प्रदेश के लोग 15 साल बीजेपी की सरकार से परेशान रहे हैं और 5 साल केंद्र की सरकार में परेशान रहे हैं, लेकिन अब देश की जनता भाजपा की रवानगी करना चाहती है.


कांग्रेस प्रत्याशी मोनी सुस्तानी ने भी मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मतगणना के दौरान क्या सावधानियां बरतनी हैं, इसे लेकर निर्देश दिये गए. उन्होंने कहा कि वे पूरी तैयारी कर चुके हैं, कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे. भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और छिंदवाड़ा प्रत्याशी नकुल नाथ बैठक में मौजूद नहीं थे.

भोपाल। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होने जा रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के तमाम लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक ली. इस बैठक में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान कौन सी सावधानियां बरतनी हैं और क्या-क्या करना है, इसे लेकर टिप्स दिए.

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया


कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बताया कि बैठक में तमाम प्रत्याशियों से मतदान को लेकर फीडबैक लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें मतगणना को लेकर ब्रीफ किया है. एग्जिट पोल के सवाल पर उन्होंने कहा कि पोल अपना काम करे, वे अपना काम करेंगे.


2014 आम चुनाव में अपनी हार को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार बात अलग थी. प्रदेश के लोग 15 साल बीजेपी की सरकार से परेशान रहे हैं और 5 साल केंद्र की सरकार में परेशान रहे हैं, लेकिन अब देश की जनता भाजपा की रवानगी करना चाहती है.


कांग्रेस प्रत्याशी मोनी सुस्तानी ने भी मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मतगणना के दौरान क्या सावधानियां बरतनी हैं, इसे लेकर निर्देश दिये गए. उन्होंने कहा कि वे पूरी तैयारी कर चुके हैं, कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे. भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और छिंदवाड़ा प्रत्याशी नकुल नाथ बैठक में मौजूद नहीं थे.

Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद 23 मई को होने जा रही गत मतगणना को लेकर आज मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के तमाम लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक ली। इस बैठक में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान कौन सी सावधानियां बरतना है और क्या-क्या करना है, इसको लेकर टिप्स दिए। वहीं ईवीएम को लेकर भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को सावधानी बरतने और विवाद की स्थिति में किस तरह निपटा जाए, इस के निर्देश दिए हैं। आज की इस बैठक में भोपाल से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, गुना शिवपुरी से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और छिंदवाड़ा प्रत्याशी नकुल नाथ लोकसभा प्रत्याशी मौजूद नहीं थे।


Body:प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद राजगढ़ से कांग्रेस की प्रत्याशी मोना सुस्तानी ने बताया कि हमें बैठक में यह बताया गया है कि मतगणना के दौरान किस किस तरह की सावधानियां बरतनी है। मतगणना के दौरान किसी भी स्तर पर विवाद बन सकते हैं,इनसे हमें कैसे निपटना है,ईवीएम मशीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप सबको पता है कि यह ईवीएम मशीन में हमेशा से कुछ ना कुछ करते आए हैं।लेकिन इस बार हम लोगों ने भी पूरी तैयारी करके रखी है और कोई भी गड़बड़ी नहीं होने देंगे।


Conclusion:वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और रतलाम झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बताया कि आज की बैठक में तमाम प्रत्याशियों से मतदान को लेकर फीडबैक लिए गए हैं। साथ ही यह बताया गया है कि मतगणना के समय पर क्या क्या सावधानियां रखनी है।उसके बारे में प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने हमें ब्रीफ किया है। हम लोग पूरी तरह से सावधानियां रखेंगे।वहीं एग्जिट पोल के सवाल पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि एग्जिट पोल अपना काम करें, हमारा काम हम करेंगे।भाजपा हमेशा से मैनेज करने का खेल खेलती रही है, परिणाम 23 तारीख को आने वाले हैं। ईवीएम में गड़बड़ी के सवाल पर भूरिया ने कहा कि सब कुछ मतदाता के हाथ में है। अब बी जे पी के हाथ में कोई खेल नहीं है। बीजेपी हमेशा से प्रोपेगंडा और अफवाह के जरिए मैरिज करने का काम करती है। 2014 आम चुनाव में अपनी हार को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार बात अलग थी, इस बार बात अलग है।मध्य प्रदेश के लोग 15 साल बीजेपी की सरकार से परेशान रहे हैं और 5 साल केंद्र की सरकार में परेशान रहे हैं।अब देश की जनता भाजपा की रवानगी करना चाहती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.