भोपाल| मुख्यमंत्री कमलनाथ देर शाम आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. जिसमें कर्मचारियों का डीए 3 फीसदी बढ़ाया जा सकता है. कर्मचारियों का डीए अगर 3 फीसदी बढ़ता है, तो 9 से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा. माना जा रहा है कि ये 1 जनवरी से लागू किया जाएगा.
प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों का कमलनाथ सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाएगी. 1 जनवरी 2019 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही वृद्धि के बाद इन्हें 9 की जगह 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगेगा. इसके अलावा कैबिनेट में छतरपुर की हीरा खदान की नीलामी को भी स्वीकृति दी जा सकती है, क्योंकि यह मामला काफी समय से लंबित पड़ा हुआ था.
कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा ओबीसी आरक्षण में 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत वाले अध्यादेश को मंजूरी मिल सकती है. साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले संशोधित विधेयक को भी स्वीकृति मिल सकती है.
माना जा रहा है कि सवर्ण आरक्षण के क्रियान्वयन को लेकर गाइडलाइन भी 13 जून को तय हो सकती है. सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट उपसमिति की पहली औपचारिक बैठक 13 जून को ही बुलाई गई है. साथ ही इस कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर भी विशेष चर्चा होने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए. इस प्रक्रिया में गृहमंत्री बाला बच्चन और विधि मंत्री पीसी शर्मा दो दिन पहले ही अहम बैठक ले चुके हैं. इन दोनों ही मंत्रियों के द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की गई है, उसे भी कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.