ETV Bharat / state

मुझे दुख है कि लोकतंत्र का उत्सव सौदेबाजी का उत्सव बन गया: कमलनाथ - बीजेपी के पास बिकाऊ की राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का एक बार फिर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि चुनाव में क्या परिणाम आएंगे इसलिए वो पहले ही बाजार में निकल गए हैं कि जो मिले उसे खरीद लो. बीजेपी के पास बिकाऊ की राजनीति ही एक मात्र उपाय रह गया है.

kamalnath
कमलनाथ
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 4:10 PM IST

भोपाल। 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त का मुद्दा एक बार फिर सियासी गलियारों में गरमाने लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर एक बार फिर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि चुनाव में क्या परिणाम आएंगे इसलिए वो पहले ही बाजार में निकल गए हैं कि जो मिले उसे खरीद लो. बीजेपी के पास बिकाऊ की राजनीति ही एक मात्र उपाय रह गई है.

कमलनाथ ने उपचुनावों के पहले बीजेपी पर लगाए हॉर्सट्रेडिंग के आरोप

'प्रजातंत्र का उत्सव बन गया खरीदी उत्सव'

कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा कि हमारे कई विधायकों के फोन आ रहे हैं, वे बता रहे हैं कि भाजपा उन्हें पैसे का ऑफर दे रही है. एडवांस देने की बात कर रही है. आज का मतदाता बहुत समझदार है. चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव होता है, लेकिन यह तो सौदेबाजी का उत्सव हो गया है. कमलनाथ ने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव होता है, लेकिन उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि यह चुनाव खरीद उत्सव और बिकाऊ उत्सव बन गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस से इस्तीफा देकर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता

'कमलनाथ की अधिकारियों को नसीहत'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी को पूरे प्रदेश में कलंकित किया जा रहा है. हमारा चुनाव भाजपा के साथ ही नहीं, बल्कि ऐसे अधिकारियों से भी है, जो भाजपा की मदद कर रहे हैं. 10 तारीख के बाद 11 भी आएगी, यह सभी अधिकारी ध्यान रखे. हमें उदाहरण देना है कि प्रदेश में कांग्रेस ऐसी राजनीति नहीं करती. बीजेपी 10 नवंबर तक इंतजार क्यों नहीं कर रही है, उसे क्या डर है. जनता जो फैसला करेगी वो सबको मंजूर होगा.

मैं मप्र को कभी कलंकित नहीं करूंगा: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, 'मैं सौदेबाजी की राजनीति में विश्वास नहीं करता. मैं चाहता तो मैं भी ऐसी राजनीति कर सकता था, लेकिन मैं मध्य प्रदेश को कभी कलंकित नहीं होने दूंगा. मैं कभी भी सौदेबाजी की राजनीति नहीं करूंगा. कांग्रेस मध्यप्रदेश में सौदेबाजी की राजनीति नहीं कर एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी.

'सरकार में कैसे वापसी करनी है यह मैं जानता हूं'

कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा तो खुद ही कह रही है कि अभी दो-तीन विधायक और आ रहे हैं, तो क्या बगैर सौदेबाजी के आ रहे हैं. यहां तक की बीजेपी वाले, विधायकों को एडवांस पैसे देने को भी तैयार हैं.सरकार में कैसे वापसी करनी है, यह मैं जानता हूं.

पुलिस के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव आयोग से पुलिस के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बना रहे हैं. इस मामले में कमलनाथ ने सोमवार को चुनाव आयोग से अलग-अलग चार शिकायतें की हैं. चुनाव आयोग में अब तक 350 से ज्यादा शिकायत पहुंच चुकी हैं.

आईये जानते है कमलनाथ ने ये बयान क्यों दिया

दरअसल, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए काली कमाई से विधायक को खरीदने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका'. जिसके बाद आज कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के 'काली कमाई के विधायक' ट्वीट पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार, 'दिल से क्यों उतर रहा दल'!

मुश्किल में कांग्रेस की डगर !

कांग्रेस के लिए मुश्किल यह भी है कि अभी तक उसके चार विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. रविवार को दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले, जुलाई में मंधाता से नारायण पटेल, बड़ा मलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी और नेपानगर से विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

भोपाल। 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त का मुद्दा एक बार फिर सियासी गलियारों में गरमाने लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर एक बार फिर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि चुनाव में क्या परिणाम आएंगे इसलिए वो पहले ही बाजार में निकल गए हैं कि जो मिले उसे खरीद लो. बीजेपी के पास बिकाऊ की राजनीति ही एक मात्र उपाय रह गई है.

कमलनाथ ने उपचुनावों के पहले बीजेपी पर लगाए हॉर्सट्रेडिंग के आरोप

'प्रजातंत्र का उत्सव बन गया खरीदी उत्सव'

कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा कि हमारे कई विधायकों के फोन आ रहे हैं, वे बता रहे हैं कि भाजपा उन्हें पैसे का ऑफर दे रही है. एडवांस देने की बात कर रही है. आज का मतदाता बहुत समझदार है. चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव होता है, लेकिन यह तो सौदेबाजी का उत्सव हो गया है. कमलनाथ ने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव होता है, लेकिन उन्हें इस बात का बेहद दुख है कि यह चुनाव खरीद उत्सव और बिकाऊ उत्सव बन गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस से इस्तीफा देकर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता

'कमलनाथ की अधिकारियों को नसीहत'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी को पूरे प्रदेश में कलंकित किया जा रहा है. हमारा चुनाव भाजपा के साथ ही नहीं, बल्कि ऐसे अधिकारियों से भी है, जो भाजपा की मदद कर रहे हैं. 10 तारीख के बाद 11 भी आएगी, यह सभी अधिकारी ध्यान रखे. हमें उदाहरण देना है कि प्रदेश में कांग्रेस ऐसी राजनीति नहीं करती. बीजेपी 10 नवंबर तक इंतजार क्यों नहीं कर रही है, उसे क्या डर है. जनता जो फैसला करेगी वो सबको मंजूर होगा.

मैं मप्र को कभी कलंकित नहीं करूंगा: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, 'मैं सौदेबाजी की राजनीति में विश्वास नहीं करता. मैं चाहता तो मैं भी ऐसी राजनीति कर सकता था, लेकिन मैं मध्य प्रदेश को कभी कलंकित नहीं होने दूंगा. मैं कभी भी सौदेबाजी की राजनीति नहीं करूंगा. कांग्रेस मध्यप्रदेश में सौदेबाजी की राजनीति नहीं कर एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी.

'सरकार में कैसे वापसी करनी है यह मैं जानता हूं'

कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा तो खुद ही कह रही है कि अभी दो-तीन विधायक और आ रहे हैं, तो क्या बगैर सौदेबाजी के आ रहे हैं. यहां तक की बीजेपी वाले, विधायकों को एडवांस पैसे देने को भी तैयार हैं.सरकार में कैसे वापसी करनी है, यह मैं जानता हूं.

पुलिस के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव आयोग से पुलिस के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बना रहे हैं. इस मामले में कमलनाथ ने सोमवार को चुनाव आयोग से अलग-अलग चार शिकायतें की हैं. चुनाव आयोग में अब तक 350 से ज्यादा शिकायत पहुंच चुकी हैं.

आईये जानते है कमलनाथ ने ये बयान क्यों दिया

दरअसल, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए काली कमाई से विधायक को खरीदने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका'. जिसके बाद आज कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के 'काली कमाई के विधायक' ट्वीट पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार, 'दिल से क्यों उतर रहा दल'!

मुश्किल में कांग्रेस की डगर !

कांग्रेस के लिए मुश्किल यह भी है कि अभी तक उसके चार विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. रविवार को दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले, जुलाई में मंधाता से नारायण पटेल, बड़ा मलहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी और नेपानगर से विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Last Updated : Oct 26, 2020, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.