भोपाल। एमपी में घटिया चावल वितरण मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीबीआई जांच की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना काल में गरीब लोगों को बांटे गए घटिया चावल को लेकर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश का चावल घोटाला सिर्फ बालाघाट और मंडला तक सीमित नहीं है, बल्कि कई जिलों तक फैला हुआ है और इसके तार ऊपर तक जुड़े हुए हैं. सिर्फ 2 जिलों में जांच करा कर घोटाला दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इसकी सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है.
-
प्रदेश का चावल घोटाला सिर्फ़ बालाघाट व मंडला ज़िले तक ही सीमित नहीं है, यह कई जिलो तक फैला हुआ है और इसके तार ऊपर तक जुड़े हुए है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसकी सीबीआई जाँच हो और इसका जाँच का दायरा भी दो जिलो से बढ़ाया जावे, दो जिलो तक ही इसकी जाँच को सीमित कर इस घोटाले को दबाने का काम किया जा रहा है।
">प्रदेश का चावल घोटाला सिर्फ़ बालाघाट व मंडला ज़िले तक ही सीमित नहीं है, यह कई जिलो तक फैला हुआ है और इसके तार ऊपर तक जुड़े हुए है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 5, 2020
इसकी सीबीआई जाँच हो और इसका जाँच का दायरा भी दो जिलो से बढ़ाया जावे, दो जिलो तक ही इसकी जाँच को सीमित कर इस घोटाले को दबाने का काम किया जा रहा है।प्रदेश का चावल घोटाला सिर्फ़ बालाघाट व मंडला ज़िले तक ही सीमित नहीं है, यह कई जिलो तक फैला हुआ है और इसके तार ऊपर तक जुड़े हुए है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 5, 2020
इसकी सीबीआई जाँच हो और इसका जाँच का दायरा भी दो जिलो से बढ़ाया जावे, दो जिलो तक ही इसकी जाँच को सीमित कर इस घोटाले को दबाने का काम किया जा रहा है।
वहीं कमलनाथ ने शुक्रवार को पूर्व मंडी कर्मियों और बेरोजगार युवकों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार में हक के लिए आवाज उठाना क्या जुर्म है. प्रदेश में एक बार फिर तानाशाही व हिटलरशाही वाली सरकार लौट आयी है.