ETV Bharat / state

इंदौर के जुनी थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत, कोरोना से थे प्रभावित - पत्नी को पुलिस में SI की नौकरी

इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती देवेंद्र चंद्रवंशी की शनिवार रात मौत हो गई. मौत की वजह कोरोना से बताई जा रही थी, लेकिन डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है.

Death of Thana in-charge
थाना प्रभारी की मौत
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 11:25 AM IST

इन्दौर। शहर के जुनी थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है, जबकि मौत की वजह पर असमंजस बना हुआ है. मौत की वजह पर सबके अपने-अपने तर्क और अपनी-अपनी थ्योरी है. थाना प्रभारी की पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जबकि दूसरी बार कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लिहाजा, टीआई की मौत कोरोना की वजह से होने पर सस्पेंस है. थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी 19 दिन से अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें 30 मार्च को एडमिट कराया गया था. पहली रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

तबीयत में लगातार सुधार होने लगा था, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टर प्रभारी को डिस्चार्ज करने वाले थे, लेकिन शनिवार रात 11.30 बजे अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. डॉक्टर विनोद भंडारी के मुताबिक, इन्हें पल्मोनरी एम्बुलिजम हुआ था, जो एक तरह का हार्ट अटैक है. ये नार्मल लोगो में भी होता है. यही देवेंद्र की डेथ की मेन वजह है. लेकिन प्रारम्भिक तौर पर ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना के चलते उनकी मौत हुई है.

देवेंद्र की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सुरक्षा कवच के तौर पर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की राहत राशि दी है. साथ ही मृतक की पत्नी को पुलिस में SI की पोस्ट पर नौकरी देने की बात कही है.

इन्दौर। शहर के जुनी थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है, जबकि मौत की वजह पर असमंजस बना हुआ है. मौत की वजह पर सबके अपने-अपने तर्क और अपनी-अपनी थ्योरी है. थाना प्रभारी की पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जबकि दूसरी बार कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लिहाजा, टीआई की मौत कोरोना की वजह से होने पर सस्पेंस है. थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी 19 दिन से अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें 30 मार्च को एडमिट कराया गया था. पहली रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

तबीयत में लगातार सुधार होने लगा था, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टर प्रभारी को डिस्चार्ज करने वाले थे, लेकिन शनिवार रात 11.30 बजे अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. डॉक्टर विनोद भंडारी के मुताबिक, इन्हें पल्मोनरी एम्बुलिजम हुआ था, जो एक तरह का हार्ट अटैक है. ये नार्मल लोगो में भी होता है. यही देवेंद्र की डेथ की मेन वजह है. लेकिन प्रारम्भिक तौर पर ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना के चलते उनकी मौत हुई है.

देवेंद्र की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सुरक्षा कवच के तौर पर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की राहत राशि दी है. साथ ही मृतक की पत्नी को पुलिस में SI की पोस्ट पर नौकरी देने की बात कही है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.