भोपाल। सरकारी कॉलेजों की फैकल्टी को अब तक सितंबर माह का वेतन नहीं मिल पाया है, जिसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. मंत्री ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल शिक्षकों के वेतन भुगतान की बात कही है.
दरअसल, वेतन नहीं मिलने से नाराज प्रांतीय शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ ने कुछ दिनों पहले उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था और शिक्षकों को जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की थी, अब देखना होगा कि आखिर शिक्षकों को सितंबर माह का वेतन कब तक मिल पाता है.
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अभी तक सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है, इस मामले में चिंता जताते हुए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. मंत्री ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के निर्देश दिये हैं.