ETV Bharat / state

त्योहारों पर महंगाई की मार, 20 फीसदी तक बढ़े खाद्य पदार्थों के दाम

कोरोना कर्फ्य के बीच त्योहारों पर अब महंगाई की मार पड़ रही है. नवरात्रि के व्रत और रमजान शुरू होने के चलते भोपाल में खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि हो गई है. शहर में खाने-पीने की चीजों के दाम 10 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं.

Inflation hit on festivals
खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:13 PM IST

भोपाल। कोरोना के संक्रमण और लगातार बढ़ते मौत के आंकड़ों के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू ने त्योहारों के सीजन को प्रभावित किया है. इस बार नवरात्रि के व्रत और रमजान के रोजो पर महंगाई की मार पड़ी है. व्रत में किए जाने वाले फलाहार और इफ्तार की सामग्री के दाम पिछले साल की तुलना में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना कर्फ्यू के बीच ही हिंदुओं के पावन पर्व नवरात्रि और मुस्लिमों के पाक महीने रमजान की शुरुआत हुई है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू की घोषणा से पहले लोगों ने जरूरी सामानों की खरीदारी कर ली थी.

फलाहार करना 15 फीसद तक महंगा
नवरात्रि व्रत के दौरान सबसे अधिक फलाहारी उत्पादों का उपयोग किया जाता है. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार फलाहारी सामान 10 से 15 फीसद तक महंगा हो गया है. शहर के दस नंबर मार्केट में इस बार नारियल के भाव काफी बढ़े हुए हैं. जो नारियल पिछले साल 15 से 18 रुपए में मिल रहा था, वह इस बार 25 रुपए से अधिक में बिक रहा है. वहीं सुपाड़ी के रेट भी दोगुने हो गए हैं. एक किलो सुपाड़ी 600 रुपए किलो में मिल रही है.


फलाहारी सामानों के दाम

  • मूंगफली दालना 130 से 140 रुपए प्रति किलो
  • राजगीर आटा 180 से 200 रुपए प्रति किलो
  • सिंघाड़ा आटा 180 से 200 रुपए प्रति किलो
  • कुट्टू का आटा 220 से 240 रुपए प्रति किलो
  • साबूदाना 70 से 80 रुपए प्रति किलो
  • फलाहारी नमकीन 160 से 200 रुपए प्रति किलो
  • सुपाड़ी 600 रुपए प्रति किलो
  • नारियल 20 से 25 रुपए प्रति नग
    Inflation hit on festivals
    फलों के दाम भी बढ़े

आसमान छू रहे हैं फलों के रेट

  • अंगूर 100 रुपए प्रति किलो
  • आम 80 से 100 रुपए प्रति किलो
  • संतरा 100 से 120 रुपए प्रति किलो
  • सेब-200 रुपए प्रति किलो
  • अनार 200 रुपए प्रति किलो
  • केला 50 रुपए प्रति दर्जन

रोजे के लिए जरूरी चीजों के रेट

  • खजूर 120 से 350 रुपए प्रति किलो
  • नमकीन 200 से 250 रुपए प्रति किलो
  • मटन 700 रुपए प्रति किलो
  • चिकन 200 से 250 रुपए प्रति किलो
  • अंडे 180 रुपए प्रति कैरेट (24 नग)

    थोक बाजार खोलने की मिले छूट
    कोरोना कर्फ्यू के चलते राजधानी के सभी थोक बाजार फिलहाल पूरी तरह से बंद है. जिसके चलते आवश्यक चीजों की सप्लाई पर दिनों में असर पड़ सकता है. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल का कहना है कि जिला प्रशासन सुबह 6 से 9 बजे तक केवल तीन घंटे तक थोक बाजार खोलने की अनुमति दे तो सभी चीजों की उपलब्धता बराबर बनी रहेगी.

भोपाल। कोरोना के संक्रमण और लगातार बढ़ते मौत के आंकड़ों के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू ने त्योहारों के सीजन को प्रभावित किया है. इस बार नवरात्रि के व्रत और रमजान के रोजो पर महंगाई की मार पड़ी है. व्रत में किए जाने वाले फलाहार और इफ्तार की सामग्री के दाम पिछले साल की तुलना में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना कर्फ्यू के बीच ही हिंदुओं के पावन पर्व नवरात्रि और मुस्लिमों के पाक महीने रमजान की शुरुआत हुई है. हालांकि कोरोना कर्फ्यू की घोषणा से पहले लोगों ने जरूरी सामानों की खरीदारी कर ली थी.

फलाहार करना 15 फीसद तक महंगा
नवरात्रि व्रत के दौरान सबसे अधिक फलाहारी उत्पादों का उपयोग किया जाता है. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार फलाहारी सामान 10 से 15 फीसद तक महंगा हो गया है. शहर के दस नंबर मार्केट में इस बार नारियल के भाव काफी बढ़े हुए हैं. जो नारियल पिछले साल 15 से 18 रुपए में मिल रहा था, वह इस बार 25 रुपए से अधिक में बिक रहा है. वहीं सुपाड़ी के रेट भी दोगुने हो गए हैं. एक किलो सुपाड़ी 600 रुपए किलो में मिल रही है.


फलाहारी सामानों के दाम

  • मूंगफली दालना 130 से 140 रुपए प्रति किलो
  • राजगीर आटा 180 से 200 रुपए प्रति किलो
  • सिंघाड़ा आटा 180 से 200 रुपए प्रति किलो
  • कुट्टू का आटा 220 से 240 रुपए प्रति किलो
  • साबूदाना 70 से 80 रुपए प्रति किलो
  • फलाहारी नमकीन 160 से 200 रुपए प्रति किलो
  • सुपाड़ी 600 रुपए प्रति किलो
  • नारियल 20 से 25 रुपए प्रति नग
    Inflation hit on festivals
    फलों के दाम भी बढ़े

आसमान छू रहे हैं फलों के रेट

  • अंगूर 100 रुपए प्रति किलो
  • आम 80 से 100 रुपए प्रति किलो
  • संतरा 100 से 120 रुपए प्रति किलो
  • सेब-200 रुपए प्रति किलो
  • अनार 200 रुपए प्रति किलो
  • केला 50 रुपए प्रति दर्जन

रोजे के लिए जरूरी चीजों के रेट

  • खजूर 120 से 350 रुपए प्रति किलो
  • नमकीन 200 से 250 रुपए प्रति किलो
  • मटन 700 रुपए प्रति किलो
  • चिकन 200 से 250 रुपए प्रति किलो
  • अंडे 180 रुपए प्रति कैरेट (24 नग)

    थोक बाजार खोलने की मिले छूट
    कोरोना कर्फ्यू के चलते राजधानी के सभी थोक बाजार फिलहाल पूरी तरह से बंद है. जिसके चलते आवश्यक चीजों की सप्लाई पर दिनों में असर पड़ सकता है. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल का कहना है कि जिला प्रशासन सुबह 6 से 9 बजे तक केवल तीन घंटे तक थोक बाजार खोलने की अनुमति दे तो सभी चीजों की उपलब्धता बराबर बनी रहेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.