भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देशों पर प्रदेश भर में गुंडे बदमाशों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश भर में कई बड़े और इनामी गुंडे बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश के आईजी इंटेलिजेंस डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी एसपी को अभियान से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही अपने-अपने जिलों में गुंडे बदमाशों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इंटेलिजेंस आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि राजगढ़ धार और भोपाल इंदौर समेत कई जिलों में गुड ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही पुलिस ने इन बदमाशों के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
आईजी इंटेलिजेंस ने बताया कि अब तक प्रदेश भर में कई इनामी बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है साथ ही बदमाशों की अवैध संपत्ति पर भी कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि किसी भी गुंडे बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा. इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय की स्पेशल सेल कर रही है.