भोपाल। मुरैना में पुलिस हिरासत के दौरान युवक की मौत के मामले में गृहमंत्री ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. राज्य सरकार ने मृतक रघुराज तोमर के आश्रित को महिला एवं बाल विकास विभाग में सरकारी नौकरी देने का भी फैसला किया है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि मुरैना की दिमनी थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने के आरोपी रघुराज तोमर की हिरासत के दौरान हुई मौत की जांच सरकार करा रही है. इसके लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. वहीं सरकार ने मृतक के बेटे को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. सरकार ने फैसला किया है कि मृतक रघुराज के आश्रित को महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दी जाएगी. गृह मंत्री ने कहा कि मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और न्यायिक जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि रविवार को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी रघुराज तोमर को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस दौरान आरोपी रघुराज ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली थी. घटना के बाद उग्र हुए ग्रामीणों को काबू करने पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)