ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र के पहले रविवार को होगी सर्वदलीय बैठक, नरोत्तम बोले- CBDT की रिपोर्ट के बाद कमलनाथ की विदाई तय - मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक होगी. यह जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि CBDT की रिपोर्ट के बाद कमलनाथ की विदाई तय है.

Home Minister Narottam Mishra attack on kamal nath
नरोत्तम बोले- CBDT की रिपोर्ट के बाद कमलनाथ की विदाई तय
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 1:10 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीबीडीटी की रिपोर्ट के बहाने कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीबीडीटी की रिपोर्ट आने के बाद उनकी विदाई तय है, चाटर्ड आएगा और उन्हें ले जाएगा. वहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि सत्र तीन दिनों का होगा.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी. गृह और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक विधानसभा सत्र तीन दिनों का होगा. सत्र में सभी दल के विधायक शामिल होंगे.

  • केस डायरी और सीबीडीटी रिपोर्ट को न मिलाएं: नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केस डायरी और सीबीडीटी रिपोर्ट दोनों ही अलग-अलग हैं. केस डायरी जांच का विषय होता है, लेकिन सीबीडीटी रिपोर्ट जांच के बाद जारी हुई है. इसे सीबीडीटी ने चुनाव आयोग के जरिए सरकार को सौंपा है. उन्होंने कहा कि मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कह चुके हैं कि इस पर कानून अपना काम करेगा. मामले में कार्रवाई प्रचलन में है और जल्द ही परिणाम सामने आ जाएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि कमलनाथ की विदाई तय है, और अब सीबीडीटी की रिपोर्ट के बाद जल्द ही चाटर्ड आएगा, और उन्हें ले जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाए, लेकिन इससे साफ है कि कमलनाथ की विदाई हो रही है.

  • ममता बनर्जी ने बंगाल को बना दिया कंगाल

पश्चिम बंगाल की चुनावी यात्रा से लौटे नरोत्तम मिश्रा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इसमें जिस तरह जनसमर्थन जुटा, उससे ममता दीदी की विदाई तय हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल को आर्थिक, बौद्धिक और धार्मिक रूप से कंगाल बना दिया है.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीबीडीटी की रिपोर्ट के बहाने कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीबीडीटी की रिपोर्ट आने के बाद उनकी विदाई तय है, चाटर्ड आएगा और उन्हें ले जाएगा. वहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि सत्र तीन दिनों का होगा.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी. गृह और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक विधानसभा सत्र तीन दिनों का होगा. सत्र में सभी दल के विधायक शामिल होंगे.

  • केस डायरी और सीबीडीटी रिपोर्ट को न मिलाएं: नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केस डायरी और सीबीडीटी रिपोर्ट दोनों ही अलग-अलग हैं. केस डायरी जांच का विषय होता है, लेकिन सीबीडीटी रिपोर्ट जांच के बाद जारी हुई है. इसे सीबीडीटी ने चुनाव आयोग के जरिए सरकार को सौंपा है. उन्होंने कहा कि मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कह चुके हैं कि इस पर कानून अपना काम करेगा. मामले में कार्रवाई प्रचलन में है और जल्द ही परिणाम सामने आ जाएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि कमलनाथ की विदाई तय है, और अब सीबीडीटी की रिपोर्ट के बाद जल्द ही चाटर्ड आएगा, और उन्हें ले जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाए, लेकिन इससे साफ है कि कमलनाथ की विदाई हो रही है.

  • ममता बनर्जी ने बंगाल को बना दिया कंगाल

पश्चिम बंगाल की चुनावी यात्रा से लौटे नरोत्तम मिश्रा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इसमें जिस तरह जनसमर्थन जुटा, उससे ममता दीदी की विदाई तय हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल को आर्थिक, बौद्धिक और धार्मिक रूप से कंगाल बना दिया है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.