भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के दूसरे फेज में संक्रमण के बढ़ते दायरे ने इजाफा कर दिया है. संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए जहां एक ओर मास्क लगाना जरूरी किया गया है. वहीं टोटल लॉकडाउन का भी सहारा लिया जा रहा है. राज्य के चार जिलों में एक दिन से ज्यादा की पूर्णबंदी की जा रही है. छिंदवाड़ा में तीन दिन और बैतूल, खरगोन, रतलाम में दो दिन की पूर्णबंदी का फैसला लिया गया है.
एमपी में शुक्रवार को 2,777 नए केस
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 2,777 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह पिछले छह महीने में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं संक्रमितों की संख्या 3,00,834 हो चुकी है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 16 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत के कुल आंकड़ा बढ़कर 4,014 हो गया है. इंदौर में शुक्रवार को 682 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 70,991 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 965 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इंदौर में सर्वाधिक 682 नये केसेस
भोपाल में 2 अप्रैल को 528 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52478 हो गई है. शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जबलपुर में शुक्रवार को 185 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19,360 हो गई है. शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. ग्वालियर में शुक्रवार को 115 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17,757 हो गई है. ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
MP में मिले रिकॉर्ड 2777 कोरोना मरीज, कई शहरों में लॉकडाउन भी बेअसर
यहां रहेगा टोटल लॉकडाउन
बैतूल जिले में दो दिन की टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमनबीर सिंह बैस ने संपूर्ण राजस्व सीमा में दो अप्रैल शुक्रवार की रात 10 बजे से 5 अप्रैल सोमवार को सुबह छह बजे तक पूर्णबंदी के निर्देश दिए हैं. जिला आपदा प्रबंध समूह द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार, रंगपंचमी यानी दो अप्रैल को संपूर्ण जिले में बाजार बंद रखे जाने की व्यवस्था लागू रहेगी. रंगपंचमी पर सार्वजनिक आयोजन, गैर-जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे. रंगपंचमी का त्योहार भी सामूहिक रूप से नहीं मनाया जाएगा.
2 अप्रैल से पांच अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
जारी आदेश में बताया गया कि खरगोन, कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर, करही, बिस्टान, भीकनगांव, सनावद और बड़वाह में दो अप्रैल रात 8 बजे से पांच अप्रैल सुबह छह बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगी. इस अवधि में शासकीय, अशासकीय, बैंक, दूरसंचार कार्यालय खुले रहेंगे. इसके साथ ही वस्तुओं, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों और कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल और उत्पाद, मेडिकल इमरजेंसी, बीमार व्यक्तियों के परिवहन, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए छूट रहेगी. केमिस्ट, राशन और पेट्रोल पंप की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे.
सीएम की आवाम से अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि 'आज हमने रतलाम, खरगोन, बैतूल और छिंदवाड़ा में अधिकारियों की टीम भेजी हैं. जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां कैसे कोविड 19 को नियंत्रित किया जाए. उसके प्रयास हम कर रहे हैं. कल प्रदेश में टीकाकरण का अभियान पूरी ताकत से प्रारम्भ हुआ है. कुछ अपवाद छोड़कर हमने सभी जगह लक्ष्य हासिल किया है.' इसके अलावा उन्होंने लिखा कि 'जिन नागरिकों की उम्र 45 साल से ज्यादा है, उन सभी से मेरी अपील है कि वे टीका जरूर लगवाएं. यह टीका कोविड 19 से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. मेरी सब से यह भी अपील है कि मास्क जरूर लगाएं और सभी गाइडलाइंस का पालन करें.'
एमपी की जिलों में 15 हजार से ज्यादा कैदी
मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना के दूसरे फेज में संक्रमण के बढ़ते दायरे ने जेल प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश की जेलों में कुल 44 हजार 603 कैदी बंद हैं. इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा सजायाफ्ता कैदी है. इस तरह प्रदेश की जेलों में 15 हजार से ज्यादा कैदी क्षमता से ज्यादा है. हालांकि कोरोना को देखते हुए नए कैदियों को भोपाल में पुरानी जेल में रखा जा रहा है और आरटीपीसी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें मुख्य जेल में भेजा रहा है.