ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाना देशहित में नहीं- स्वास्थ्य मंत्री - Health Minister Prabhu Ram Chaudhary

जिस पल का पूरा देश इंतजार कर रहा था आज आखिरकार वो घड़ी आ गई. आज दुनिया का देश में सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई है. इस पर मध्यप्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Exclusive conversation with Health Minister
स्वास्थ्य मंत्री से खास बातचीत
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:57 PM IST

भोपाल। देशभर में आज कोरोना के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. भोपाल के जेपी अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने की. यहां पर सबसे पहला टीका अस्पताल के गार्ड हरिदेव यादव को लगाया. टीकाकरण स्वास्थ्य मंत्री के कारण डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ. इस गर्व के पल पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वो देशहित में नहीं है. इसलिए लोग इस अफवाह से बचें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

स्वास्थ्य मंत्री से एक्सक्लूसिव बातचीत

देश के लिए गर्व की बात

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि मेड इन इंडिया वैक्सीन पूरे देश में लगाई जा रही है. इस वक्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. मध्य प्रदेश में 150 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर तमाम व्यवस्था पहले ही पूरी कर ली गई थी. एक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीनेशन करना है. वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सिन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं उन्हें इससे बचना चाहिए देशहित में. क्योंकि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. कहीं भी किसी को दिक्कत नहीं आएगी. कहीं भी शंका की बात नहीं है.

फ्री वैक्सीन दिए जाने पर बोले प्रभु राम

फ्री वैक्सीन दिए जाने को लेकर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि पहले फेस में जो वैक्सीन लगाई जा रही है यह पूरी तरह से केंद्र सरकार की तरफ से फ्री दी गई है. आगे जो भी गाइडलाइन तय की जाएगी उसके हिसाब से तय किया जाएगा. अभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को टीकाकरण किया जा रहा है. हफ्ते में चार दिन वैक्सीन लगाई जाएगी.

भोपाल। देशभर में आज कोरोना के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. भोपाल के जेपी अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने की. यहां पर सबसे पहला टीका अस्पताल के गार्ड हरिदेव यादव को लगाया. टीकाकरण स्वास्थ्य मंत्री के कारण डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ. इस गर्व के पल पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वो देशहित में नहीं है. इसलिए लोग इस अफवाह से बचें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

स्वास्थ्य मंत्री से एक्सक्लूसिव बातचीत

देश के लिए गर्व की बात

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि मेड इन इंडिया वैक्सीन पूरे देश में लगाई जा रही है. इस वक्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. मध्य प्रदेश में 150 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर तमाम व्यवस्था पहले ही पूरी कर ली गई थी. एक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीनेशन करना है. वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सिन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं उन्हें इससे बचना चाहिए देशहित में. क्योंकि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. कहीं भी किसी को दिक्कत नहीं आएगी. कहीं भी शंका की बात नहीं है.

फ्री वैक्सीन दिए जाने पर बोले प्रभु राम

फ्री वैक्सीन दिए जाने को लेकर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि पहले फेस में जो वैक्सीन लगाई जा रही है यह पूरी तरह से केंद्र सरकार की तरफ से फ्री दी गई है. आगे जो भी गाइडलाइन तय की जाएगी उसके हिसाब से तय किया जाएगा. अभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को टीकाकरण किया जा रहा है. हफ्ते में चार दिन वैक्सीन लगाई जाएगी.

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.