ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव में सियासत की राजधानी बनेगा ग्वालियर, बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज यहीं से बनाएंगे रणनीति

मध्य प्रदेश में कुल 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश के प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि उपचुनाव में इस बार ग्वालियर पावर सेंटर बनकर उभरेगा. चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी रणनीतियां बनाने के लिए नेता भोपाल और दिल्ली की जगह ग्वालियर में ही डेरा डालेंगे.

gwalior
विधानसभा उपचुनाव में सियासत की राजधानी बनेगा ग्वालियर
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, पर सियासी बिसात बिछ चुकी है. दोनों सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस, चुनावी रण के लिए भरपूर तैयारियां कर रहे हैं. कमलनाथ सरकार को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला ग्वालियर-चंबल अंचल, उपचुनाव में भी राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है, क्योंकि दोनों दलों का फोकस ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर है. इसलिए अब सियासत की राजधानी भोपाल नहीं, बल्कि ग्वालियर बनेगी.

विधानसभा उपचुनाव में सियासत की राजधानी बनेगा ग्वालियर

विधानसभा उपचुनाव में जीत का सपना लिए दोनों दलों के सियासी शूरमा अब उपचुनाव तक ग्वालियर में ही डेरा डालेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का मुख्यालय भी ग्वालियर ही होगा.

दिल्ली-भोपाल और अन्य स्थानों से प्रचार प्रसार के लिए आने वाले नेताओं के लिए भी ग्वालियर में ही पूरी व्यवस्था की गई है. यहीं से सभी दिग्गज नेता दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए रवाना होंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से अभी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजनीतिक कार्यक्रमों को छूट नहीं दी है, इसलिए बीजेपी, फिलहाल वर्चुअल रैलियों के जरिए ही काम चला रही है. जैसे ही राजनीतिक कार्यक्रमों को लॉकडाउन से छूट मिल जाएगी. उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में धमाचौकड़ी शुरू हो जाएगी.

कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती

ग्वालियर चंबल संभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला क्षेत्र है. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही यहां कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा चरमरा गया है. इस ढांचे को नए सिरे से खड़ा करना, कांग्रेस के लिए चुनौती बना हुआ है. यही वजह है कि कांग्रेस ने उपचुनाव तक भोपाल के बजाय ग्वालियर को मुख्यालय बनाने का फैसला किया है.जिससे हर एक सीट की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

एक्शन मोड में कांग्रेस

इसके लिए कांग्रेस भी एक्शन मोड में भी आ गई है और नेताओं के बीच मंथन का दौर जारी है. कांग्रेस को यहां नए तरीके से अपनी पार्टी खड़ी करने की चुनौती है, क्योंकि यही वो विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां से कांग्रेस विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.

वॉर रूम भी तैयार

दोनों दल ग्वालियर में ही अपना-अपना वॉर रूम भी तैयार कर रहे हैं और उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे, हालाकि उपचुनाव के बाद आने वाला परिणाम ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, पर सियासी बिसात बिछ चुकी है. दोनों सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस, चुनावी रण के लिए भरपूर तैयारियां कर रहे हैं. कमलनाथ सरकार को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला ग्वालियर-चंबल अंचल, उपचुनाव में भी राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है, क्योंकि दोनों दलों का फोकस ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर है. इसलिए अब सियासत की राजधानी भोपाल नहीं, बल्कि ग्वालियर बनेगी.

विधानसभा उपचुनाव में सियासत की राजधानी बनेगा ग्वालियर

विधानसभा उपचुनाव में जीत का सपना लिए दोनों दलों के सियासी शूरमा अब उपचुनाव तक ग्वालियर में ही डेरा डालेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का मुख्यालय भी ग्वालियर ही होगा.

दिल्ली-भोपाल और अन्य स्थानों से प्रचार प्रसार के लिए आने वाले नेताओं के लिए भी ग्वालियर में ही पूरी व्यवस्था की गई है. यहीं से सभी दिग्गज नेता दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए रवाना होंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से अभी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजनीतिक कार्यक्रमों को छूट नहीं दी है, इसलिए बीजेपी, फिलहाल वर्चुअल रैलियों के जरिए ही काम चला रही है. जैसे ही राजनीतिक कार्यक्रमों को लॉकडाउन से छूट मिल जाएगी. उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में धमाचौकड़ी शुरू हो जाएगी.

कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती

ग्वालियर चंबल संभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला क्षेत्र है. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही यहां कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा चरमरा गया है. इस ढांचे को नए सिरे से खड़ा करना, कांग्रेस के लिए चुनौती बना हुआ है. यही वजह है कि कांग्रेस ने उपचुनाव तक भोपाल के बजाय ग्वालियर को मुख्यालय बनाने का फैसला किया है.जिससे हर एक सीट की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

एक्शन मोड में कांग्रेस

इसके लिए कांग्रेस भी एक्शन मोड में भी आ गई है और नेताओं के बीच मंथन का दौर जारी है. कांग्रेस को यहां नए तरीके से अपनी पार्टी खड़ी करने की चुनौती है, क्योंकि यही वो विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां से कांग्रेस विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.

वॉर रूम भी तैयार

दोनों दल ग्वालियर में ही अपना-अपना वॉर रूम भी तैयार कर रहे हैं और उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे, हालाकि उपचुनाव के बाद आने वाला परिणाम ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.