गुरुग्राम/भोपाल। मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान को लेकर गुरुग्राम में भी सियासी हलचल तेज है. दरअसल बीजेपी ने मध्य प्रदेश के अपने 106 विधायकों को गुरुग्राम के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रखा हैं.
विधायकों से मिलने पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी नेता
इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का काफीला बीजेपी विधायकों से मिलने के लिए होटल पहुंचा. काफीले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों से मिलने के लिए होटल पहुंचे हैं. वहीं अनिल जैन और प्रह्ललाद पटेल भी बीजेपी विधायकों से मिलने के लिए होटल पहुंचे हैं.
बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
आपकों बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल हो गए हैं और मध्य प्रदेश के 22 कांग्रेस विधायकों इस्तीफा दे दिया है. जिसके चलते मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में आ गई है और अब बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की जुगत में है.
कांग्रेस के विधायक जयपुर भेजे गए
इसी को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी घमासान मचा है, जिसके चलते बीजेपी ने मध्य प्रदेश के अपने विधायकों को जहां गुरुग्राम के मानेसर में रखा है. वहीं कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के अपने विधायकों को जयपुर भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः- कुलदीप बिश्नोई ने सिंधिया के इस्तीफे का समर्थन कर कांग्रेस को घेरा