ETV Bharat / state

Good News: अब MP के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को मिलेगा रोजगार! शिवराज सरकार ला रही ये दो नई योजनाएं - MP youth employment schemes

विधानसभा चुनाव 2023 (mp assembly election 2023) में युवाओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार दो योजनाएं शुरू करने जा रही है. इन योजनाओं के जरिए सरकार ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. (employment schemes mp) इसके लिए प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना की जाएगी. इसमें राज्य सरकार 10 लाख रुपये तक का अनुदान देगी. साथ ही उचित मूल्य की राशन दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम युवाओं को दिया जाएगा. (MP youth employment schemes) इसके लिए बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में युवा अन्नदूत योजना सहित स्वरोजगार योजना का प्रस्ताव रखा जाएगा.

employment schemes mp
बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को मिलेगा रोजगार
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 11:07 AM IST

भोपाल। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रसंस्करण केन्द्रों से जोड़ने के लिए बुधवार को कैबिनेट की बैठक (MP Cabinet Meeting) में अहम प्रस्ताव लाने जा रही है. इसमें किसान प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र को बेचकर लाभ कराए इसके लिए प्राथमिक संस्करण केन्द्र की स्थापना गांवों में की जाएगी.(MP youth employment schemes) इसके लिए 40 साल तक स्थानीय युवाओं को सेंटर की स्थापना के लिए बैंक से लोन दिलाया जाएगा.

बैंक से दिलाया जाएगा ऋण: इसमें सरकार 40 फीसदी तक का अनुदान देगी. यह 10 लाख रुपए तक होगा. प्रसंस्करण केन्द्र के लिए युवाओं को दाल मिल, राइस मिस, अनाज की सफाई जुड़ी मशीनों के संचालन और रखरखाव की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. राज्य सरकार ने तीन साल में 590 केन्द्रों की स्थापना का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सरकार ने प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना करवाने का निर्णय लिया है. सेंटर की स्थापना के लिए बैंक से ऋण दिलाया जाएगा. सरकार अपनी ओर से 40 प्रतिशत तक अनुदान, जो दस लाख रुपये से अधिक नहीं होगा, दिया जाएगा.

गरीब किसान के बेटे को मिली सरकारी नौकरी, आज भोपाल में वर्चुअली जॉइनिंग देंगे PM मोदी

स्थानीय युवा करेंगे पीडीएस पर परिवहन: राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को पीडीएस की दुकानों पर अनाज के परिवहन का काम देने जा रही है. प्रदेश में अभी 120 परिवहनकर्ता 26 हजार दुकानों पर 223 प्रदाय केन्द्रों से गेहूं, चावल और नमक पहुंचाने का काम करते हैं. राज्य सरकार ने पूर्व में आदिवासी क्षेत्र में आपका राशन आपके द्वार योजना लागू की थी, जिसे अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. इस योजना में 888 वाहन 18 से 45 साल के युवाओं को बैंक से लोन दिलाकर खरीदवाए जाएंगे. इसमें 1 लाख 25 हजार रुपए की मार्जिन मनी राज्य सरकार देगी. युवाओं को 65 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से परिवहन शुल्क और साढ़े 12 रुपए प्रति क्विटंल चढाने उतारने के लिए दिया जाएगा.(mp Establishment of Primary Edition Center)

भोपाल। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रसंस्करण केन्द्रों से जोड़ने के लिए बुधवार को कैबिनेट की बैठक (MP Cabinet Meeting) में अहम प्रस्ताव लाने जा रही है. इसमें किसान प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र को बेचकर लाभ कराए इसके लिए प्राथमिक संस्करण केन्द्र की स्थापना गांवों में की जाएगी.(MP youth employment schemes) इसके लिए 40 साल तक स्थानीय युवाओं को सेंटर की स्थापना के लिए बैंक से लोन दिलाया जाएगा.

बैंक से दिलाया जाएगा ऋण: इसमें सरकार 40 फीसदी तक का अनुदान देगी. यह 10 लाख रुपए तक होगा. प्रसंस्करण केन्द्र के लिए युवाओं को दाल मिल, राइस मिस, अनाज की सफाई जुड़ी मशीनों के संचालन और रखरखाव की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. राज्य सरकार ने तीन साल में 590 केन्द्रों की स्थापना का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सरकार ने प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना करवाने का निर्णय लिया है. सेंटर की स्थापना के लिए बैंक से ऋण दिलाया जाएगा. सरकार अपनी ओर से 40 प्रतिशत तक अनुदान, जो दस लाख रुपये से अधिक नहीं होगा, दिया जाएगा.

गरीब किसान के बेटे को मिली सरकारी नौकरी, आज भोपाल में वर्चुअली जॉइनिंग देंगे PM मोदी

स्थानीय युवा करेंगे पीडीएस पर परिवहन: राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को पीडीएस की दुकानों पर अनाज के परिवहन का काम देने जा रही है. प्रदेश में अभी 120 परिवहनकर्ता 26 हजार दुकानों पर 223 प्रदाय केन्द्रों से गेहूं, चावल और नमक पहुंचाने का काम करते हैं. राज्य सरकार ने पूर्व में आदिवासी क्षेत्र में आपका राशन आपके द्वार योजना लागू की थी, जिसे अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. इस योजना में 888 वाहन 18 से 45 साल के युवाओं को बैंक से लोन दिलाकर खरीदवाए जाएंगे. इसमें 1 लाख 25 हजार रुपए की मार्जिन मनी राज्य सरकार देगी. युवाओं को 65 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से परिवहन शुल्क और साढ़े 12 रुपए प्रति क्विटंल चढाने उतारने के लिए दिया जाएगा.(mp Establishment of Primary Edition Center)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.