भोपाल। राजधानी भोपाल में महज 24 घंटे के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार बच्चों के अपहरण के मामले दर्ज हुए है. जिसमें राजधानी भोपाल के हनुमानगंज, बेरसिया, नजीराबाद इलाके शामिल हैं. भोपाल में बच्चा चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां 24 घंटे में चार बच्चों के गायब हो जाने से भोपाल में सनसनी फैल गई है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि सभी बच्चों की खोजबीन जारी है, उन्हें जल्द ही खोज लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार इन दिनों बच्चा चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय साबित हो रहे है.
24 घंटे में गायब हुए चार बच्चे
राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार बच्चे अचानक गायब हो गए हैं. जिनमें से दो बच्चे भोपाल के अमानगंज थाना क्षेत्र के हैं, जो बाल निकेतन में रहते है. बताया जा रहा है कि वे बाल निकेतन से कहीं भाग गए, लेकिन उन्हें भागते हुए किसी ने नहीं देखा. वहीं दो मामले भोपाल के बेरसिया और नजीराबाद के हैं, जहां पर बच्चे घर से कहीं चले गए हैं. इसके बाद पुलिस लगातार बच्चों की तलाश कर रही है. इन अपहरण के मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही बच्चों को खोज निकालने की बात कह रही है.
एनसीआरबी द्वारा जारी 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक अपराध आंकड़ों में मध्यप्रदेश में एक साल में सबसे ज्यादा 3413 बच्चों के अपहरण के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 1489 और महाराष्ट्र में 3256 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं मानव तस्करी के मामले में मध्यप्रदेश देश में सातवें नबंर पर है.