भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्धव नेशनल जर्नलिज्म एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होने प्रदेश के कई वरिष्ठ पत्रकारों को उद्धव एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जो पत्रकार आज भी कलम से लिखते हैं. वो असल पत्रकार हैं और वो इस अवार्ड के हकदार है.
इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने स्वर्गीय पिता माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा उनके जमाने पत्रकार किसी पॉलिटिशन के बारे में लिखने से पहले सोचता नहीं था. वो कलम उठाता था और सच छापता था. पॉलीटिशियन उनसे डरता था. आज का पॉलीटिशियन डराता है. उन्होंने कहा असल में देखा जाए तो पत्रकारिता और राजनीति दोनों एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू है. उन्होंने कहा असल में एक पॉलीटिशियन और पत्रकार दोनों का एक ही काम है. जनता की सेवा करना, बस तरीका अलग अलग है.