भोपाल। मध्यप्रदेश में कई जिलों से आ रही यूरिया की कालाबाजारी की खबरों को लेकर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सचिन यादव ने कहा है कि, 'शिवराज सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है. मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और सरकार को कोई फर्क तक नहीं पड़ रहा है'.
सचिन यादव ने कहा है कि, मेरे कृषि मंत्री रहते यूरिया की कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वालों पर जमकर कार्रवाई हुई थी. कमलनाथ सरकार ने नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ रासुका लगाया था, लेकिन दुर्भाग्य है कि, प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही फिर से किसानों के साथ छल कपट किया जा रहा है.
यादव ने कहा है कि, मध्यप्रदेश में भाजपा का किसान विरोधी चेहरा लगातार जनता के सामने आ रहा है. मैंने पिछले कई दिनों से बीजेपी के राज में हो रही यूरिया की कालाबाजारी की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम किया, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. अभी पिछले दिनों अशोकनगर में 302 टन यूरिया की कालाबाजारी की खबरें मीडिया में सामने आई हैं. नरसिंहपुर में 22 व्यक्तियों को 900 टन यूरिया बांट देने की बात सामने आई है.
सचिन यादव ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में उन्होंने 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाकर ऐसे लोगों को कटघरे में खड़ा करने का काम किया था, जो किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि, भाजपा की सरकार आने के बाद ऐसे लोग फिर सक्रिय हो गए हैं, जो किसानों के साथ छल कपट कर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम कर रहे हैं.