ETV Bharat / state

किसानों के लिए नहीं, अदानी और अंबानी के लिए बना कृषि कानून- अरुण यादव - अदानी और अंबानी के लिए बना कृषि कानून

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. राजधानी भोपाल में कांग्रेस के कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी भारत बंद को लेकर किसानों को समर्थन दिया.

former-minister-arun-yadav-support-bharat-band
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का किसान आंदोलन को समर्थन
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 3:32 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस भी उतर आई है. राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर आज कांग्रेस द्वारा भारत बंद का समर्थन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी पहुंचे. अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जो भी किसान बिल लाए गए हैं, वह पूरी तरह से किसान विरोधी हैं. कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के हक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का किसान आंदोलन को समर्थन

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने आंदोलन को बेअसर बताए जाने पर कहा है कि हम लोगों से प्रार्थना कर रहे हैं, यह देश का आंदोलन है. यह तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं, इसके विरोध में देश का अन्नदाता आंदोलन कर रहा है. कांग्रेस पार्टी अपना पूर्ण तरह समर्थन इस आंदोलन को देती है. जब तक केंद्र सरकार यह काले कानून वापस नहीं लेगी तब तक हमारा समर्थन इस आंदोलन को जारी रहेगा.

अदानी और अंबानी के लिए बना कानून

अरुण यादव ने कहा कि यह पूरी तरह से किसान विरोधी बिल है. इनमें किसानों के हित की कोई भी बात नहीं है. अगर आप इन कानूनों का अध्ययन करेंगे तो पता चलेगा, कि एक भी प्रावधान इसमें किसान के हित में नहीं है. जो भी प्रावधान इन कानूनों में किए गए हैं, वह अदानी और अंबानी के हित में किए गए हैं. अगर प्रधानमंत्री किसानों के हितैषी हैं, तो वह किसानों से क्यों चर्चा नहीं कर रहे हैं. चार बार बैठक हो चुकी है, कोई भी नतीजा नहीं निकला है. सरकार की नीयत खराब है और सरकार किसानों के हित में बात ही नहीं करना चाहती है.

किसानों के साथ कांग्रेस

कांग्रेस पर किसानों को बरगलाए जाने के आरोपों को लेकर अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने सदैव किसानों के हित की बात कही है. जब जब हम लोग सरकार में रहे हैं तो हमने किसानों के हित में योजनाएं बनाई हैं. मध्यप्रदेश में हमारी कमलनाथ सरकार ने थोड़े से समय में 14 हजार करोड़ की कर्ज माफी का फायदा 27 लाख किसानों को दिया है. आगे भी किसानों के हित में कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी.

भोपाल। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस भी उतर आई है. राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर आज कांग्रेस द्वारा भारत बंद का समर्थन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी पहुंचे. अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जो भी किसान बिल लाए गए हैं, वह पूरी तरह से किसान विरोधी हैं. कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के हक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का किसान आंदोलन को समर्थन

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने आंदोलन को बेअसर बताए जाने पर कहा है कि हम लोगों से प्रार्थना कर रहे हैं, यह देश का आंदोलन है. यह तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं, इसके विरोध में देश का अन्नदाता आंदोलन कर रहा है. कांग्रेस पार्टी अपना पूर्ण तरह समर्थन इस आंदोलन को देती है. जब तक केंद्र सरकार यह काले कानून वापस नहीं लेगी तब तक हमारा समर्थन इस आंदोलन को जारी रहेगा.

अदानी और अंबानी के लिए बना कानून

अरुण यादव ने कहा कि यह पूरी तरह से किसान विरोधी बिल है. इनमें किसानों के हित की कोई भी बात नहीं है. अगर आप इन कानूनों का अध्ययन करेंगे तो पता चलेगा, कि एक भी प्रावधान इसमें किसान के हित में नहीं है. जो भी प्रावधान इन कानूनों में किए गए हैं, वह अदानी और अंबानी के हित में किए गए हैं. अगर प्रधानमंत्री किसानों के हितैषी हैं, तो वह किसानों से क्यों चर्चा नहीं कर रहे हैं. चार बार बैठक हो चुकी है, कोई भी नतीजा नहीं निकला है. सरकार की नीयत खराब है और सरकार किसानों के हित में बात ही नहीं करना चाहती है.

किसानों के साथ कांग्रेस

कांग्रेस पर किसानों को बरगलाए जाने के आरोपों को लेकर अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने सदैव किसानों के हित की बात कही है. जब जब हम लोग सरकार में रहे हैं तो हमने किसानों के हित में योजनाएं बनाई हैं. मध्यप्रदेश में हमारी कमलनाथ सरकार ने थोड़े से समय में 14 हजार करोड़ की कर्ज माफी का फायदा 27 लाख किसानों को दिया है. आगे भी किसानों के हित में कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.