भोपाल। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें निरंतर बढ़ रही हैं. कीमतों से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. लगातार सोमवार को 16 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. जिसके चलते अब पेट्रोल 8.30 रूपये और डीजल 9.46 रूपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.
-
कोरोना महामारी में भी पेट्रोल - डीज़ल की निरंतर बढ़ रही क़ीमतो से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लगातार आज 16 वे दिन भी पेट्रोल - डीज़ल महँगा हुआ है।
1/3
">कोरोना महामारी में भी पेट्रोल - डीज़ल की निरंतर बढ़ रही क़ीमतो से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 22, 2020
लगातार आज 16 वे दिन भी पेट्रोल - डीज़ल महँगा हुआ है।
1/3कोरोना महामारी में भी पेट्रोल - डीज़ल की निरंतर बढ़ रही क़ीमतो से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 22, 2020
लगातार आज 16 वे दिन भी पेट्रोल - डीज़ल महँगा हुआ है।
1/3
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्ष में रहकर मूल्यवृद्धि के विरोध में साइकिल चलाने वाले आज मौन होकर गायब हैं. आज अवसर राहत प्रदान करने का है, लेकिन जनता को राहत प्रदान नहीं की जा रही है. कांग्रेस इस मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी.
बता दें कि बीते दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के चलते करीब दो महीनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे. इसका कारण देशभर में जारी लॉकडाउन था. इसी के चलते प्रदेश सहित देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे. वहीं अनलॉक वन लगते ही दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसके चलते कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए जनता को राहत देने की मांग की है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए सरकार को चेतावनी भी दी है.