भोपाल। राजधानी में 'पॉलिटिक्स में हिट कितने फिट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे शामिल हुए. इस कार्यक्रम में अपने फिटनेस के बारे में लोगों से चर्चा की और उन्हें फिट रहने के तरीके बताए.
इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिटनेस का श्रेय अपनी पत्नी को दिया. साथ ही उन्होंने प्रदेश में चल रही योजनाओं के बारे में चर्चा की और कहा कि अच्छी योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने भी आगे बढ़ाया हैं. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल पीसी शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के तहत बेटियों को पहले 25 हजार रुपए मिलते थे, जिसे कांग्रेस सरकार ने बढ़ाकर 51 हजार कर दिया हैं.
इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद नेताओं ने फिटनेस के साथ-साथ आगामी चुनाव के मुद्दे पर भी चर्चा की. इसमें उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां एक- दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, यह राजनीति में होने वाली नाटकीयता को दर्शाता है.