ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र पर किसान की मौत के लिए पूर्व कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार को ठहराया जिम्मेदार - कमलनाथ सरकार

आगर मालवा में गेहूं की तुलाई कराते वक्त हुई किसान की मौत पर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने उपज क्रय केंद्रों की अव्यवस्था और किसान की मौत के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

bhopal
किसान की मौत पर पूर्व कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार को बताया जिम्मेदार
author img

By

Published : May 27, 2020, 12:52 AM IST

भोपाल। आगर मालवा जिले में सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने गए किसान की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव ने किसान की मौत पर शिवराज सरकार को घेरा है. सचिन यादव ने कहा है कि, प्रदेश भर में गेहूं खरीदी में काफी अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं. जिनको लेकर कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अवगत कराया और पत्र लिखे गए हैं, लेकिन उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि, किसान की मौत के लिए शिवराज सरकार जिम्मेदार है.

किसान की मौत पर पूर्व कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार को बताया जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के बार-बार कहने पर भी उपार्जन केंद्रों पर फैली अव्यवस्थाओं पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. सचिन यादव ने कहा, मैंने खुद कई बार पत्र लिखकर सरकार को अवगत कराया, लेकिन किसान की मौत के बाद शिवराज सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई है, उपार्जन केंद्रों पर 5-6 किमी तक ट्रैक्टर की लंबी लाइनें लगी हुईं हैं, छांव की उचित व्यवस्था नहीं है, बारदाने-तुलाई काटों की भारी कमी है.गौरतलब है कि, सोमवार को आगर मालवा में समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्र पर उपज तुलाई के दौरान किसान की मौत से हड़कंप मच गया था. दरअसल किसान को 19 मई को उपार्जन केंद्र पर अपने गेहूं लेकर पहुंचना था. तनोडिया स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था के उपार्जन केंद्र पर किसान अपनी उपज ट्रैक्टर ट्राली में लेकर पहुंचा, लेकिन तुलाई में हो रही देरी की वजह से 25 मई को नंबर आया. भीषण गर्मी की वजह से लगातार धूप में खड़े-खड़े किसान की अपनी उपज की तुलाई करवाते-करवाते अचानक तबीयत खराब हो गई. एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.

भोपाल। आगर मालवा जिले में सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने गए किसान की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव ने किसान की मौत पर शिवराज सरकार को घेरा है. सचिन यादव ने कहा है कि, प्रदेश भर में गेहूं खरीदी में काफी अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं. जिनको लेकर कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अवगत कराया और पत्र लिखे गए हैं, लेकिन उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि, किसान की मौत के लिए शिवराज सरकार जिम्मेदार है.

किसान की मौत पर पूर्व कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार को बताया जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के बार-बार कहने पर भी उपार्जन केंद्रों पर फैली अव्यवस्थाओं पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. सचिन यादव ने कहा, मैंने खुद कई बार पत्र लिखकर सरकार को अवगत कराया, लेकिन किसान की मौत के बाद शिवराज सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई है, उपार्जन केंद्रों पर 5-6 किमी तक ट्रैक्टर की लंबी लाइनें लगी हुईं हैं, छांव की उचित व्यवस्था नहीं है, बारदाने-तुलाई काटों की भारी कमी है.गौरतलब है कि, सोमवार को आगर मालवा में समर्थन मूल्य उपार्जन केंद्र पर उपज तुलाई के दौरान किसान की मौत से हड़कंप मच गया था. दरअसल किसान को 19 मई को उपार्जन केंद्र पर अपने गेहूं लेकर पहुंचना था. तनोडिया स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था के उपार्जन केंद्र पर किसान अपनी उपज ट्रैक्टर ट्राली में लेकर पहुंचा, लेकिन तुलाई में हो रही देरी की वजह से 25 मई को नंबर आया. भीषण गर्मी की वजह से लगातार धूप में खड़े-खड़े किसान की अपनी उपज की तुलाई करवाते-करवाते अचानक तबीयत खराब हो गई. एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.