देहरादून/भोपाल। दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब C-5 बोगी में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में यह जानकारी ट्रेन के संचालक तक पहुंचाई गई और फिर ट्रेन को रोककर C-5 बोगी को अलग किया गया. गनीमत यह रही कि बोगी में आग लगने से किसी भी जान का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन देहरादून में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने जा रहे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के न सिर्फ स्पोर्ट्स किट जल गए, बल्कि उनके डाक्यूमेंट्स और अन्य सामान भी जलकर राख हो गए. इसके साथ ही हाल ही में शादी कर देहरादून लौट रहे एक परिवार का सारा सामान भी जल गया.
देहरादून पहुंचे मध्य प्रदेश खिलाड़ियों के कोच ने बताया कि जिस बोगी में वह बैठे थे, उस बोगी में आग लग गई. किसी तरह उस बोगी से बाहर निकल कर उन्होंने अपनी जान तो बचा ली, लेकिन 25 से 30 लाख का किट और डाक्यूमेंट्स समेत अन्य सामान जल गए. जब बोगी में अचानक से आग लगी तो उस दौरान सामान को छोड़ बच्चों को सबसे पहले बाहर निकाला गया ताकि उनको बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- बनाएंगे सपनों का उत्तराखंड
तीरंदाज ने बताया कि वह जबलपुर से देहरादून में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने आ रहे थे. उनके साथ कुल 8 खिलाड़ी और 2 कोच उस बोगी में बैठे हुए थे. खिलाड़ी ने बताया कि आग सबसे पहले बोगी के टॉयलेट में लगी. इसके बाद तेजी से आग पूरी बोगी में फैलने लगी. यही नहीं, जब बोगी के भीतर अफरा-तफरी मचनी शुरू हुई तो उस बोगी में बैठे सभी लोग अपना सामान छोड़कर बाहर भागने लगे.
वहीं, शादी कर देहरादून लौटा एक परिवार रोता बिलखता दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि वह शादी कर लौटे रहे थे और उसी बोगी में बैठे थे, जिसमें आग लगी थी. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते उन्हें सपरिवार बोगी से बाहर निकलना पड़ा. लेकिन वह अपना सामान नहीं ले पाए. जिसके चलते उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया.