ETV Bharat / state

Bhopal के नन्हें खिलाड़ियों पर छाया मेसी और रोनाल्डो का जादू, उन्हीं की तरह जर्सी पहनकर खेलते हैं फुटबॉल

राजधानी भोपाल में भी 5 से 10 साल के फुटबॉल खिलाड़ी, मेसी और रोनाल्डो बनने का सपना लिए फुटबॉल सीख रहे हैं. जब यह नन्हें खिलाड़ी टीटी नगर स्टेडियम में प्रैक्टिस करने यह जब आते हैं तो अपने पसंदीदा खिलाड़ी के नाम की जर्सी पहन कर आते हैं. जिसमें रोनाल्डो, मेसी का नाम और उनका खेल का नंबर लिखा होता है. इन सब का कहना है कि इन्हें फुटबॉल पसंद है और यह मेसी और रोनाल्डो की तरह बनना चाहते हैं.

Bhopal Children fans of Messi and Ronaldo
मेसी और रोनाल्डो के फैन हैं भोपाल के बच्चे
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:45 PM IST

भोपाल। 20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जबकि कई स्टार खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में शिरकत करेंगे. जिसमें सबकी निगाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी. भले ही फुटबॉल के विश्व कप में भारत हिस्सा नहीं ले रहा, लेकिन भारतीय प्रशंसक भी इस खेल के कम नहीं हैं. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में फुटबॉल सीख रहे बच्चे उन्हीं में से हैं. यह बच्चे खुद भी रोनाल्डो और मेसी की तरह जर्सी पहन कर आते हैं और प्रैक्टिस करते हैं. किसी को मेसी का स्टाइल पसंद है तो किसी को रोनाल्डो की किक.

मेसी और रोनाल्डो के फैन हैं भोपाल के बच्चे

FIFA World Cup 2022 दुनिया में चढ़ा फुटबॉल का जुनून, भारत में रात नहीं दिन में दिखेगी दिग्गजों की टक्कर, ये है मैच का कंपलीट शेड्यूल

मेसी और रोनाल्डो के दीवाने भोपाल के नन्हें खिलाड़ी: व्योम, अध्ययम और शिव, इन तीनों को ही रोनाल्डो बेहद पसंद है. यह प्रैक्टिस में जब भी आते हैं तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही 7 नंबर की जर्सी पहन कर आते हैं . अध्ययम द्विवेदी बताते हैं कि वह अभी 8 साल के हैं और 4 साल की उम्र से फुटबॉल खेल रहे हैं, इन्हें रोनाल्डो बेहद पसंद है और वह इसी की तरह बनना चाहते हैं. उन्हें रोनाल्डो का किक मारने का स्टाइल सबसे अच्छा लगता है. जबकि कृष्णा भी 8 साल के हैं लेकिन उन्हें मेसी पसंद है. वह मेसी की तरह ही उनके नाम की जर्सी पहन कर आते हैं. वह कहते हैं कि बड़े होकर वह भी मेसी की तरह फुटबॉल खेलकर नाम कमाना चाहते हैं.

फुटबॉल वर्ल्ड के सारे मैच देखेंगे: इसी तरह यक्षित, संस्कार, हैदर और दैविक की उम्र भी 5 से 10 साल के बीच है और इन्हें भी फुटबॉल खेलना का शौक है. यह सभी कहते हैं कि फुटबॉल वर्ल्ड कप के यह सारे मैच देखेंगे और उन खिलाड़ियों की तरह ही आगे चलकर देश और दुनिया में नाम कमाएंगे.

भोपाल। 20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जबकि कई स्टार खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में शिरकत करेंगे. जिसमें सबकी निगाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी. भले ही फुटबॉल के विश्व कप में भारत हिस्सा नहीं ले रहा, लेकिन भारतीय प्रशंसक भी इस खेल के कम नहीं हैं. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में फुटबॉल सीख रहे बच्चे उन्हीं में से हैं. यह बच्चे खुद भी रोनाल्डो और मेसी की तरह जर्सी पहन कर आते हैं और प्रैक्टिस करते हैं. किसी को मेसी का स्टाइल पसंद है तो किसी को रोनाल्डो की किक.

मेसी और रोनाल्डो के फैन हैं भोपाल के बच्चे

FIFA World Cup 2022 दुनिया में चढ़ा फुटबॉल का जुनून, भारत में रात नहीं दिन में दिखेगी दिग्गजों की टक्कर, ये है मैच का कंपलीट शेड्यूल

मेसी और रोनाल्डो के दीवाने भोपाल के नन्हें खिलाड़ी: व्योम, अध्ययम और शिव, इन तीनों को ही रोनाल्डो बेहद पसंद है. यह प्रैक्टिस में जब भी आते हैं तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही 7 नंबर की जर्सी पहन कर आते हैं . अध्ययम द्विवेदी बताते हैं कि वह अभी 8 साल के हैं और 4 साल की उम्र से फुटबॉल खेल रहे हैं, इन्हें रोनाल्डो बेहद पसंद है और वह इसी की तरह बनना चाहते हैं. उन्हें रोनाल्डो का किक मारने का स्टाइल सबसे अच्छा लगता है. जबकि कृष्णा भी 8 साल के हैं लेकिन उन्हें मेसी पसंद है. वह मेसी की तरह ही उनके नाम की जर्सी पहन कर आते हैं. वह कहते हैं कि बड़े होकर वह भी मेसी की तरह फुटबॉल खेलकर नाम कमाना चाहते हैं.

फुटबॉल वर्ल्ड के सारे मैच देखेंगे: इसी तरह यक्षित, संस्कार, हैदर और दैविक की उम्र भी 5 से 10 साल के बीच है और इन्हें भी फुटबॉल खेलना का शौक है. यह सभी कहते हैं कि फुटबॉल वर्ल्ड कप के यह सारे मैच देखेंगे और उन खिलाड़ियों की तरह ही आगे चलकर देश और दुनिया में नाम कमाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.