भोपाल। सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच लंबे विवाद के बाद आज राजधानी में शराब की दुकानें खोली गई हैं. शाम 5:00 बजे दुकानें खोलकर ठेकेदार और आबकारी विभाग ने हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया शुरू की है. शराब दुकानों में जितना भी स्टॉक था उसकी लिखा पढ़ी की गई, अब भोपाल में आबकारी विभाग ही शराब दुकानों का संचालन करेगा.
कोराना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते राजधानी भोपाल की सभी शराब दुकान सील की गईं थीं. हालांकि कुछ दिन पहले ही शराब दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए गए थे, लेकिन सरकार की वर्तमान शर्तों के साथ शराब ठेकेदार दुकानें संचालित नहीं करना चाहते थे.
इसके बाद शराब ठेकेदारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और हाईकोर्ट के आदेशों के बाद शराब ठेकेदारों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए. जिसके बाद सरकार ने ही शराब दुकानें संचालित करने का निर्णय लिया. आज राजधानी भोपाल में शराब दुकानें खोलकर आबकारी विभाग ने सभी दुकानों को टेकओवर कर लिया है.