ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर झूठा आश्वासन और झूठी वाहवाही लूटने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन इस बार खुद ऊर्जा मंत्री कांग्रेस पर आरोप लगाकर उन पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. दरअसल कांग्रेस नेता अप्रैल और मई महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं. जिस पर जबाव देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कुल एक करोड़ 15 लाख के लगभग उपभोक्ता है जिनमें से 95 से 98 लाख परिवारों को सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, उन्हें 100 में 100 यूनिट बिजली प्रदान की जा रही है यानी लगभग प्रत्येक परिवार को 350 से लेकर 375 महीने सब्सिडी दी जा रही है.
आमजन के हित में काम कर रही है सरकार
मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 5000 करोड़ और किसानों को लगभग 16000 करोड़ की सब्सिडी हर साल दी जाती है यानी प्रदेश सरकार गरीब लोगों के हित में लगातार काम कर रही है.
कांग्रेस पर पलटवार
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए वह बेफिजूल की बातें करने में जुटे हुए हैं. मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा है कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है. उनमें कांग्रेस पार्टी यह बताएं कि किसानों किसानों को यह कितनी सब्सिडी दे रहे हैं. कोंग्रेस के लोग पहले वहां की सूची जहां उनकी सरकार है. यहां की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यहां शिवराज सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है.