भोपाल। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में आज यानि रविवार को हो रहे जनता कर्फ्यू का पूरे देश में लोग सख्ती से पालन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई शहरों में क्या रहे इस दौरान हाल, देखें इस खबर में :
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर रहा. शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक न्यू मार्केट में दुकानें बंद रही और सड़क पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए. इस दौरान सड़कों पर पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी ही दिखाई दिए.
इंदौर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के गंगवाल बस स्टैंड पर भी लोगों की चहलकदमी देखने को नहीं मिली. इसके अलावा यहां स्वास्थय विभाग की लापरवाही भी नजर आई, कि बस स्टैंड में कोरोना वायरस के बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए कोई भी बैनर-पोस्टर नहीं रहा.
ग्वालियर। शहर में जनता कर्फ्यू के बीच करीब 125 मजदूर अपने मासूम बच्चों के साथ बस स्टैंड पर पहुंचे. ये सभी मजदूर दिल्ली से आए हैं जो कि टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना के रहने वाले हैं. इन्हें घर पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने आनन-फानन में बस ऑपरेटर को बुलाया और दो बसों क व्यव्सथा कर भेजा गया.
सतना। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर सतना जिले में भी देखने को मिला. शहर में बाजार, गाली-मोहल्ले सब बंद नजर आए. इसके अलावा जिला अस्पताल, स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है.
भिंड। देशभर में कोरोना वायरस से जंग जारी है और इस महामारी को रोकने की कोशिश में हुए जनता कर्फ्यू का असर भिंड में भी देखने को मिला. इस दौरान भिंड निवासियों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया. जिसके तहत लोग अपने घरों में बंद हैं, वहीं जिन लोगों को बहुत ही ज्यादा इमरजेंसी रही, वही अपने घर से निकले.
होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर जनता कर्फ्यू के दौरान चहल कदमी न के बराबर रही. वहीं शहर में सभी होटल और दुकानें बंद रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू आह्वान के समर्थन में लोगों ने अपनी मर्जी से प्रतिष्ठान बंद रखे. इस दौरान शहर में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी और पुलिस कर्मी चौक चौराहे पर गस्त देते नजर आए.
बैतूल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. बैतुल कलेक्टर राकेश सिंह ने 22 मार्च की सुबह छह बजे से आगामी आदेश तक समूचे जिले में लॉक डाउन घोषित किया है. उन्होंने आदेश दिया है कि इस अवधि में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा. जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी जगहों पर दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. शनिवार रात लिए गए इस फैसले का असर पूरे शहर में दिखाई दे रहा है.
खंडवा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन जिले में भी लोगों ने किया. जनता कर्फ्यू के चलते जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी तहसीलों और ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर देखा जा रहा है. सुबह से ही बाजार, दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे. वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
शहडोल। शहडोल में जिला मुख्यालय के साथ ही साथ गांव में भी जनता कर्फ्यू का देखने को मिल रहा है, दूर दूर तक लोग नज़र नहीं आ रहे, सभी दुकानें बंद हैं, किराना की दुकान से लेकर चाय के ठेले तक बंद हैं.