ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का असर, पदक विजेता खिलाड़ियों से खेल वृत्ति के लिए मंगाए जा रहे ऑनलाइन आवेदन

कोविड-19 संक्रमण ने देश की अनेक गतिविधियों पर सीधा असर डाला है, जिसकी वजह से खेल भी पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं. देशभर में खेल की सभी गतिविधियां लगभग बंद पड़ी हुई है. ज्यादातर खिलाड़ी अपने घरों में परिवार के साथ विश्राम कर रहे हैं.

Online applications are being sought for sports stipend from medal winners in MP
एमपी में पदक विजेता खिलाड़ियों से खेल वृत्ति लिए मंगाए जा रहे ऑनलाइन आवेदन
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:24 PM IST

भोपाल। कोविड 19 संक्रमण ने देश की अनेक गतिविधियों पर सीधा असर डाला है, जिसकी वजह से खेल भी पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं. देशभर में खेल की सभी गतिविधियां लगभग बंद पड़ी हुई है. ज्यादातर खिलाड़ी अपने घरों में परिवार के साथ विश्राम कर रहे हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली खेलवृत्ति पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि अब खेल विभाग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ताकि समय पर खिलाड़ियों को खेलवृत्ति का लाभ मिल सके. क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है.

Online applications are being sought for sports stipend from medal winners in MP
एमपी में पदक विजेता खिलाड़ियों से खेल वृत्ति लिए मंगाए जा रहे ऑनलाइन आवेदन

दरअसल, प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने पर राज्य शासन द्वारा खेलवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है. खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों से खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2020 निर्धारित की गई है. इस सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण व्हीके सिंह द्वारा प्रदेश के समस्त संभागीय तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

खेलवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि संचालनालय द्वारा खेलवृत्ति के आवेदन हेतु ऑनलाइन एमआईएस प्रोग्राम तैयार किया गया है . इसकी लिंक http://mis.dsywmp.gov.in/sports_scholarship/default.aspx# है. इस लिंक के माध्यम से खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि किसी खिलाड़ी द्वारा संबंधित जिला कार्यालय में आवेदन जमा किया गया है तो उक्त आवेदन को कार्यालय स्तर से ऑनलाइन किया जाए. ऑनलाइन आवेदन में यदि खिलाड़ी को कोई दिक्कत आ रही है तो वह संबंधित जिला कार्यालय में आवेदन जमा कर सकता है. संभागीय, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी आवेदन में संलग्न अभिलेखों का नियमानुसार मूल अभिलेख से परीक्षण कर पात्र खिलाड़ियों की सूची अनुसंशा सहित संचालनालय को प्रेषित करेंगे.

खेलवृत्ति पात्रता संबंधी दिशा-निर्देश

दिनांक 01 अप्रेल 2020 को खिलाड़ी की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए . खिलाड़ी को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है . खेल वृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए पूर्व के वित्तीय वर्ष में खिलाड़ी द्वारा अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया हो. दिव्यांग वर्ग की अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी को भी खेलवृति की पात्रता होगी.खेल संघो द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित करने वाले पात्र खिलाड़ियों को प्रति वर्ष क्रमशः रूपए 10 हजार, 8 हजार एवं छ: हजार के मान से खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी. खिलाड़ियों को खेलवृति के लिए संचालनालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में 31 मई, 2020 तक अपने आवेदन अनिवार्यत जमा करना होगा.

इसी प्रकार सामान प्रतियोगिता में पात्रता वाले खिलाड़ियों को वरीयता स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक अनुसार दी जावेगी. उक्त दोनों परिस्थितियों में समान पात्रता रखने वाले खिलाड़ियो में अधिक आयु वाले खिलाड़ी को वरीयता दी जाएगी. एक खिलाड़ी द्वारा एक से अधिक प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने की स्थिति में भी एक ही खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी. अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेल वृत्ति हेतु स्वर्ण पदक हेतु 8 टीम, रजत हेतु 12 टीम एवं कांस्य पदक हेतु 16 टीम की भागीदारी होना अनिवार्य है. इससे कम टीम होने पर खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी. वाटर-स्पोर्ट्स, घुड़सवारी एवं शूटिंग जैसे खेलों जिनकी कि प्रदेश में खेल अधोसंरचना सीमित है, पर यह नियम लागू नहीं होगा. खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र अथवा खेल छात्रावास में निवासरत खिलाड़ियों को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी. भारतीय खेल प्राधिकरण साई या अन्य किसी स्त्रोत से खेलवृत्ति प्राप्त कर रहे खिलाड़ी भी खेलवृति के लिए पात्र नहीं होंगे.

भोपाल। कोविड 19 संक्रमण ने देश की अनेक गतिविधियों पर सीधा असर डाला है, जिसकी वजह से खेल भी पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं. देशभर में खेल की सभी गतिविधियां लगभग बंद पड़ी हुई है. ज्यादातर खिलाड़ी अपने घरों में परिवार के साथ विश्राम कर रहे हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली खेलवृत्ति पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि अब खेल विभाग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ताकि समय पर खिलाड़ियों को खेलवृत्ति का लाभ मिल सके. क्योंकि इसकी अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है.

Online applications are being sought for sports stipend from medal winners in MP
एमपी में पदक विजेता खिलाड़ियों से खेल वृत्ति लिए मंगाए जा रहे ऑनलाइन आवेदन

दरअसल, प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने पर राज्य शासन द्वारा खेलवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है. खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों से खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2020 निर्धारित की गई है. इस सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण व्हीके सिंह द्वारा प्रदेश के समस्त संभागीय तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

खेलवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि संचालनालय द्वारा खेलवृत्ति के आवेदन हेतु ऑनलाइन एमआईएस प्रोग्राम तैयार किया गया है . इसकी लिंक http://mis.dsywmp.gov.in/sports_scholarship/default.aspx# है. इस लिंक के माध्यम से खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि किसी खिलाड़ी द्वारा संबंधित जिला कार्यालय में आवेदन जमा किया गया है तो उक्त आवेदन को कार्यालय स्तर से ऑनलाइन किया जाए. ऑनलाइन आवेदन में यदि खिलाड़ी को कोई दिक्कत आ रही है तो वह संबंधित जिला कार्यालय में आवेदन जमा कर सकता है. संभागीय, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी आवेदन में संलग्न अभिलेखों का नियमानुसार मूल अभिलेख से परीक्षण कर पात्र खिलाड़ियों की सूची अनुसंशा सहित संचालनालय को प्रेषित करेंगे.

खेलवृत्ति पात्रता संबंधी दिशा-निर्देश

दिनांक 01 अप्रेल 2020 को खिलाड़ी की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए . खिलाड़ी को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है . खेल वृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए पूर्व के वित्तीय वर्ष में खिलाड़ी द्वारा अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया हो. दिव्यांग वर्ग की अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी को भी खेलवृति की पात्रता होगी.खेल संघो द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित करने वाले पात्र खिलाड़ियों को प्रति वर्ष क्रमशः रूपए 10 हजार, 8 हजार एवं छ: हजार के मान से खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी. खिलाड़ियों को खेलवृति के लिए संचालनालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में 31 मई, 2020 तक अपने आवेदन अनिवार्यत जमा करना होगा.

इसी प्रकार सामान प्रतियोगिता में पात्रता वाले खिलाड़ियों को वरीयता स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक अनुसार दी जावेगी. उक्त दोनों परिस्थितियों में समान पात्रता रखने वाले खिलाड़ियो में अधिक आयु वाले खिलाड़ी को वरीयता दी जाएगी. एक खिलाड़ी द्वारा एक से अधिक प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने की स्थिति में भी एक ही खेलवृत्ति प्रदान की जाएगी. अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेल वृत्ति हेतु स्वर्ण पदक हेतु 8 टीम, रजत हेतु 12 टीम एवं कांस्य पदक हेतु 16 टीम की भागीदारी होना अनिवार्य है. इससे कम टीम होने पर खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी. वाटर-स्पोर्ट्स, घुड़सवारी एवं शूटिंग जैसे खेलों जिनकी कि प्रदेश में खेल अधोसंरचना सीमित है, पर यह नियम लागू नहीं होगा. खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र अथवा खेल छात्रावास में निवासरत खिलाड़ियों को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी. भारतीय खेल प्राधिकरण साई या अन्य किसी स्त्रोत से खेलवृत्ति प्राप्त कर रहे खिलाड़ी भी खेलवृति के लिए पात्र नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.