ETV Bharat / state

जलमग्न हुआ शहर का मिसरोद थाना, मजबूरी में पुलिसकर्मी जलभराव में रहकर कर रहे काम - bhopal news

भोपाल में पिछले दो दिनों से लगातार जारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज बारिश होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है, वहीं शहर का मिसरोद थाना भी जलमग्न हो गया है.

Water filled in misrod station
मिसरोद थाने में भरा पानी
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:53 AM IST

भोपाल। राजधानी में मानसून की शुरुआत होते ही प्रशासन की लापरवाही सामने आने लगी हैं. शहर में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश के चलते जहां एक तरफ सड़कें पानी से तरबतर नजर आ रही हैं, तो वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते पुलिस थाना में पानी भर गया है. थाने में पानी भरने से पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यह पहला मौका नहीं है जब मिसरोद थाने में बारिश का पानी भर गया है. पिछले साल भी बारिश के बाद मिसरोद थाने में जलभराव हो गया था. इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से पानी निकासी के लिए किसी भी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं की गई. जिसका खामियाजा फिर पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है.

देर रात हुई बारिश के चलते थाने में करीब 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया. जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों को ऐसी परिस्थिति में ही अपना काम करना पड़ा. वहीं जो लोग अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे उन्हें भी पानी में खड़े रहकर ही अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाना पड़ी.

भोपाल। राजधानी में मानसून की शुरुआत होते ही प्रशासन की लापरवाही सामने आने लगी हैं. शहर में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश के चलते जहां एक तरफ सड़कें पानी से तरबतर नजर आ रही हैं, तो वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते पुलिस थाना में पानी भर गया है. थाने में पानी भरने से पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यह पहला मौका नहीं है जब मिसरोद थाने में बारिश का पानी भर गया है. पिछले साल भी बारिश के बाद मिसरोद थाने में जलभराव हो गया था. इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से पानी निकासी के लिए किसी भी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं की गई. जिसका खामियाजा फिर पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है.

देर रात हुई बारिश के चलते थाने में करीब 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया. जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों को ऐसी परिस्थिति में ही अपना काम करना पड़ा. वहीं जो लोग अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे उन्हें भी पानी में खड़े रहकर ही अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाना पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.