ETV Bharat / state

राजा पटेरिया से मिलने जाएंगे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, बोले- दुख दर्द में हम उनके साथ - गोविंद सिंह ने सीएम से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर मुश्किल में फंसे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह इस समय जेल में बंद हैं. कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह उनसे मुलाकात करने जा सकते हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि उनके दुख दर्द में उनके साथ हम खड़े रहें.

Govind Singh and raja pateria
गोविंद सिंह और राजा पटेरिया
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 6:13 PM IST

राजा पटेरिया से मिलेंगे गोविंद सिंह

भोपाल। पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के विवादित बयान को लेकर भले ही कांग्रेस ने उनसे पल्ला झाड़ लिया हो, लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह उनके पक्ष में खुलकर खड़े हैं. डॉक्टर गोविंद सिंह जल्द ही राजा पटेरिया से मुलाकात करेंगे. डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा षडयंत्र पूर्वक राजा पटेरिया को फंसाया गया है. उधर इससे पहले डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान डॉ गोविंद सिंह ने क्षेत्र के विकास की समस्याओं और राजा पटेरिया सहित दूसरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर चर्चा की है.

राजा पटेरिया के साथ पूरी कांग्रेस: गोविंद सिंह बोले राजा पटेरिया उनके कॉलेज के साथी: उधर जब इसको लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजा पटेरिया हमारी पार्टी के नेता हैं और हमारे कॉलेज समय के मित्र हैं. जबलपुर में हम दोनों कॉलेज में अलग-अलग राजनीति करते थे. हमारे साथी और किसी कांग्रेस नेता को सत्ता के दुरुपयोग करते हुए नाजायज तरीके से असत्य प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल में डालने का काम किया जाए तो यह हमारा कर्तव्य है कि उनके दुख दर्द में उनके साथ हम खड़े रहे. गोविंद सिंह ने कहा कि पूरी पार्टी राजा पटेरिया के साथ खड़ी है.

नेता प्रतिपक्ष Dr. Govind Singh का बड़ा आरोप, कहा- सरकार के इशारे पर जेल में राजा पटेरिया को किया जा रहा प्रताड़ित

1 दिन पहले सीएम से भी मिले थे गोविंद सिंह: उधर 1 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान डॉ कोविल सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही राजनीतिक कार्रवाई को लेकर चर्चा की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों राजा पटेरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा पुलिस में शिकायत की थी कि राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद राजा पटेरिया के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया गया था.

राजा पटेरिया से मिलेंगे गोविंद सिंह

भोपाल। पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के विवादित बयान को लेकर भले ही कांग्रेस ने उनसे पल्ला झाड़ लिया हो, लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह उनके पक्ष में खुलकर खड़े हैं. डॉक्टर गोविंद सिंह जल्द ही राजा पटेरिया से मुलाकात करेंगे. डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा षडयंत्र पूर्वक राजा पटेरिया को फंसाया गया है. उधर इससे पहले डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान डॉ गोविंद सिंह ने क्षेत्र के विकास की समस्याओं और राजा पटेरिया सहित दूसरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर चर्चा की है.

राजा पटेरिया के साथ पूरी कांग्रेस: गोविंद सिंह बोले राजा पटेरिया उनके कॉलेज के साथी: उधर जब इसको लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजा पटेरिया हमारी पार्टी के नेता हैं और हमारे कॉलेज समय के मित्र हैं. जबलपुर में हम दोनों कॉलेज में अलग-अलग राजनीति करते थे. हमारे साथी और किसी कांग्रेस नेता को सत्ता के दुरुपयोग करते हुए नाजायज तरीके से असत्य प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल में डालने का काम किया जाए तो यह हमारा कर्तव्य है कि उनके दुख दर्द में उनके साथ हम खड़े रहे. गोविंद सिंह ने कहा कि पूरी पार्टी राजा पटेरिया के साथ खड़ी है.

नेता प्रतिपक्ष Dr. Govind Singh का बड़ा आरोप, कहा- सरकार के इशारे पर जेल में राजा पटेरिया को किया जा रहा प्रताड़ित

1 दिन पहले सीएम से भी मिले थे गोविंद सिंह: उधर 1 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान डॉ कोविल सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही राजनीतिक कार्रवाई को लेकर चर्चा की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों राजा पटेरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा पुलिस में शिकायत की थी कि राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद राजा पटेरिया के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया गया था.

Last Updated : Jan 5, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.