भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की पत्नी नीरा चौधरी को स्वास्थ्य विभाग में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति देने के बाद, विभाग एक बार फिर से विवादों में है. इस बार 2019 में विवादों में आये डॉक्टर को प्रमुख स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बना दिया गया है. जिसका विरोध कांग्रेस ने किया है.
- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया सवाल
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है कि कांग्रेस सरकार ने 2019 में चुम्बन कांड में फंसे डॉक्टर निदारिया को सस्पेंड कर दिया था, मगर प्रभु कृपा (मंत्री प्रभु राम चौधरी) से उन्हें अब शाजापुर का CMHO बना दिया गया है.
- ये है मामला
डॉक्टर राजू निदारिया को स्वास्थ्य विभाग ने शाजापुर जिले का CMHO नियुक्त किया है, ये वही डॉक्टर निदारिया हैं, जिनका एक महिला सहकर्मी के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर 2019 में वायरल हुआ था, उस समय डॉक्टर निदारिया उज्जैन जिला चिकित्सालय में पदस्थ थे, जब वीडियो वायरल हुआ, तो कलेक्टर ने निदारिया को सस्पेंड करते हुए तत्कालीन CMHO को जांच के लिए सौंपा था.