ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में देवमुरारी बापू करेंगे संत सम्मेलन, कहा-राजनीतिक संत को नहीं मिलेगी एंट्री - Deva Murari Bapu announced

कांग्रेस पार्टी की नजरअंदाजी झेल रहे देव मुरारी बापू नें भोपाल में 27 सितंबर को महा संत सम्मेलन करने का ऐलान किया है. इस सम्मेलन में सरकार को संतों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. वही बापू ने कहा कि इस सम्मेलन में कोई पार्टी का संत शामिल नहीं होगा.

देवमुरारी बापू
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 7:02 PM IST


भोपाल। देव मुरारी बापू ने राजधानी भोपाल में 27 सितंबर को महासंत सम्मेलन करने का ऐलान किया है. इस सम्मेलन को करने का उनका मुख्य उद्देश्य संतो की ताकत को दिखाना है. उनका कहना है कि यह सम्मेलन राजनैतिक नहीं होगा. इस सम्मेलन में किसी पार्टी के संत शामिल नहीं होंगे.

देवमुरारी बापू का ऐलान

बापू का कहना है कि संतों की समस्याओं को सरकार से अवगत कराने के लिए यह सम्मेलन किया जाएगा. वही कांग्रेस में हो रहे संतो के शोषण को भी सबको बताया जाएगा. उनका कहना है कि मुझसे कांग्रेस सरकार ने कुछ वादे चुनाव के समय किये थे जिन्हें पूरा न करके उन्होंने संतो की बेजज्ती की है.


दिग्विजय सिंह को जिससे दिक्कत है उसका नाम ले
दिग्विजय सिंह द्वारा संतों पर दिए गए बयान पर देव मुरारी बापू ने कहा कि दिग्विजय सिंह को नाम लेकर टिप्पणी करनी चाहिए, इस प्रकार भगवा रंग पर आरोप लगाना गलत है. भगवा रंग मैं भी पहनता हूं और मेरे जैसे कई संत भगवा रंग पहनते हैं यदि उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से दिक्कत थी तो उन्हें उसका नाम लेना चाहिए था. इस प्रकार एक व्यक्ति की गलतियों को सब पर नही थोपना चाहिए.

देव मुरारी बापू ने पीसी शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पीसी शर्मा मेरे लिए शर्मनाक बयान देते हैं. वह अभी मुझे जानते नहीं है. जिन्होंने 12 अगस्त को मुझे कमलनाथ जी से मिलवाया और वादा किया कि आपको बोर्ड अध्यक्ष बनाया जाएगा. लेकिन मीडिया के सामने बयानबाजी करके मुकर जाना यह बताता है कि आप कायरता की राजनीति कर रहे हैं. देव मुरारी बापू ने साफ तौर पर चुनोती देते हुए कहा में खुलकर कांग्रेस पार्टी का विरोध करता हूं और जल्द ही खुलकर सबके सामने आऊंगा और इस सरकार के खिलाफ विरोध सबके सामने जताऊंगा.


भोपाल। देव मुरारी बापू ने राजधानी भोपाल में 27 सितंबर को महासंत सम्मेलन करने का ऐलान किया है. इस सम्मेलन को करने का उनका मुख्य उद्देश्य संतो की ताकत को दिखाना है. उनका कहना है कि यह सम्मेलन राजनैतिक नहीं होगा. इस सम्मेलन में किसी पार्टी के संत शामिल नहीं होंगे.

देवमुरारी बापू का ऐलान

बापू का कहना है कि संतों की समस्याओं को सरकार से अवगत कराने के लिए यह सम्मेलन किया जाएगा. वही कांग्रेस में हो रहे संतो के शोषण को भी सबको बताया जाएगा. उनका कहना है कि मुझसे कांग्रेस सरकार ने कुछ वादे चुनाव के समय किये थे जिन्हें पूरा न करके उन्होंने संतो की बेजज्ती की है.


दिग्विजय सिंह को जिससे दिक्कत है उसका नाम ले
दिग्विजय सिंह द्वारा संतों पर दिए गए बयान पर देव मुरारी बापू ने कहा कि दिग्विजय सिंह को नाम लेकर टिप्पणी करनी चाहिए, इस प्रकार भगवा रंग पर आरोप लगाना गलत है. भगवा रंग मैं भी पहनता हूं और मेरे जैसे कई संत भगवा रंग पहनते हैं यदि उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से दिक्कत थी तो उन्हें उसका नाम लेना चाहिए था. इस प्रकार एक व्यक्ति की गलतियों को सब पर नही थोपना चाहिए.

देव मुरारी बापू ने पीसी शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पीसी शर्मा मेरे लिए शर्मनाक बयान देते हैं. वह अभी मुझे जानते नहीं है. जिन्होंने 12 अगस्त को मुझे कमलनाथ जी से मिलवाया और वादा किया कि आपको बोर्ड अध्यक्ष बनाया जाएगा. लेकिन मीडिया के सामने बयानबाजी करके मुकर जाना यह बताता है कि आप कायरता की राजनीति कर रहे हैं. देव मुरारी बापू ने साफ तौर पर चुनोती देते हुए कहा में खुलकर कांग्रेस पार्टी का विरोध करता हूं और जल्द ही खुलकर सबके सामने आऊंगा और इस सरकार के खिलाफ विरोध सबके सामने जताऊंगा.

Intro:देवमुरारी बापू ने किय्या एलान भोपाल में 27 सितम्बर को होगा सन्त सम्मेलBody:भोपाल
देव मुरारी बापू ने किया ऐलान 27 सितंबर को राजधानी में बापू करेंगे महा संत सम्मेलन बापू ने कहा संत सम्मेलन के बहाने दिखाएंगे अपनी ताकत उन्होंने कहा यह सम्मेलन राजनैतिक नहीं होगा इस सम्मेलन में किसी पार्टी के संत शामिल नहीं होंगे संतों की समस्याओं को सरकार से अवगत कराने के लिए या सम्मेलन किया जाएगा,
वही कांग्रेस में हो रहे संतो के शोषण को भी सबके बताया जाएगा जाएगा बापू ने कहा मुझसे कांग्रेस सरकार ने कुछ वादे चुनाव के समय किये थे जिन्हें पूरा न करके उन्होंने सन्तो की बेज़्ज़त्ति की है, वंही दिग्गी के भगवा को लेकर विवादित बयान पर कहा कि दिग्विजय सिंह को नाम लेकर टिप्पणी करनी चाहिए, इस प्रकार भगवा रंग पर आरोप लगाना गलत है उन्होंने कहा भगवा रंग मैं भी पहनता हूं और मेरे जैसे कई संत भगवा रंग पहनते हैं यदि उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से दिक्कत थी तो उन्हें उसका नाम लेना चाहिए था अब राजनीति में है आपको खुलकर बयान बाजी करनी चाहिए लेकिन इस प्रकार एक व्यक्ति की गलतियों को सब पर नही थोपना चाहिए, इसके साथ ही बापू ने पीसी शर्मा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा जो पीसी शर्मा मेरे लिए शर्मनाक बयान देते हैं कि वह देव मुरारी बापू को नहीं जानते यह वही पीसी शर्मा है जिन्होंन 12 अगस्त को मझे कमलनाथ जी से मिलवाया और वादा किया कि आपको बोर्ड अध्यक्ष बनाया जायेगा लेकिन मीडिया के सामने बयान बाजी करके मुकर जाना यह बताता है कि आप कायरता की राजनीति कर रहे है बापू साफ तौर पर चुनोती देते हुए कहा में खुलकर कांग्रेस पार्टी का विरोध करता हु और जल्द खुलकर सबके सामहे आऊंगा और इस सरकार के खिलाफ विरोध सबके सामने जटाऊंगा,

आपको बता दे देव मुरारी बापू विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किए थे बापू के कहे मुताबिक उसके बदले कांग्रेस से होने कोई पद मिलना चाहिए था लेकिन सरकार बनने के बाद सरकार ने उन्हें नजरअंदाज किया वंही मंत्री पिसी शर्मा ने बयान दिया था कि में देवमुरारी बापू को नही जानता जिसके बाद बापू लगातार पार्टी के खिलाफ मैदान में है Conclusion:सन्त सम्मेलन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.