भोपाल। देव मुरारी बापू ने राजधानी भोपाल में 27 सितंबर को महासंत सम्मेलन करने का ऐलान किया है. इस सम्मेलन को करने का उनका मुख्य उद्देश्य संतो की ताकत को दिखाना है. उनका कहना है कि यह सम्मेलन राजनैतिक नहीं होगा. इस सम्मेलन में किसी पार्टी के संत शामिल नहीं होंगे.
बापू का कहना है कि संतों की समस्याओं को सरकार से अवगत कराने के लिए यह सम्मेलन किया जाएगा. वही कांग्रेस में हो रहे संतो के शोषण को भी सबको बताया जाएगा. उनका कहना है कि मुझसे कांग्रेस सरकार ने कुछ वादे चुनाव के समय किये थे जिन्हें पूरा न करके उन्होंने संतो की बेजज्ती की है.
दिग्विजय सिंह को जिससे दिक्कत है उसका नाम ले
दिग्विजय सिंह द्वारा संतों पर दिए गए बयान पर देव मुरारी बापू ने कहा कि दिग्विजय सिंह को नाम लेकर टिप्पणी करनी चाहिए, इस प्रकार भगवा रंग पर आरोप लगाना गलत है. भगवा रंग मैं भी पहनता हूं और मेरे जैसे कई संत भगवा रंग पहनते हैं यदि उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से दिक्कत थी तो उन्हें उसका नाम लेना चाहिए था. इस प्रकार एक व्यक्ति की गलतियों को सब पर नही थोपना चाहिए.
देव मुरारी बापू ने पीसी शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पीसी शर्मा मेरे लिए शर्मनाक बयान देते हैं. वह अभी मुझे जानते नहीं है. जिन्होंने 12 अगस्त को मुझे कमलनाथ जी से मिलवाया और वादा किया कि आपको बोर्ड अध्यक्ष बनाया जाएगा. लेकिन मीडिया के सामने बयानबाजी करके मुकर जाना यह बताता है कि आप कायरता की राजनीति कर रहे हैं. देव मुरारी बापू ने साफ तौर पर चुनोती देते हुए कहा में खुलकर कांग्रेस पार्टी का विरोध करता हूं और जल्द ही खुलकर सबके सामने आऊंगा और इस सरकार के खिलाफ विरोध सबके सामने जताऊंगा.