भोपाल। शहर में कोरोना संक्रमण भले ही अपने पैर पसार चुका है, लेकिन अब धीरे-धीरे बीमारी को मात देने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. लोग स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट रहे हैं. ऐसी ही एक 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी है.
ये बुजुर्ग महिला शहर की सबसे अधिक आयु की कोरोना पीड़ित थी, स्वस्थ होने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने खुशी-खुशी घर के लिए विदा किया. इस मौके पर उन्होंने सभी को धन्यवाद देकर अन्य भर्ती मरीजों को शुभकामनाएं भी दी.
मंगलवारा क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला को बुखार और अन्य दिक्कतें थी, जिसकी वजह से उन्हें जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर मेडिकल टीम ने कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. डॉक्टरों की कोशिश के चलते 94 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को हरा दिया.
जेके अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एके चौधरी ने बताया कि कोरोना का सामना कर रहे बुजुर्ग मरीजों के लिए मिसाल बन गई हैं. उन्होंने ऐसे कई मरीजों का मनोबल बढ़ाया है, वहीं अस्पताल से कुल 50 अन्य मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है, जिन्हें दवा के साथ गिफ्ट पैक भी दिया गया है. इसमें सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स, मास्क और जूस शामिल है.