भोपाल। रविवार को आश्रम-3 फिल्म की शूटिंग (Ashram-3 Movie Shooting) के दौरान तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. ये मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. पहले इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने फिल्म को लेकर पहले ही नाराजगी जता चुके है. अब विवाद को लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों का बयान सामने आया है. थिएटर और फिल्मों से जुड़े कई कलाकार मानते हैं कि प्रकाश झा को हिंदू भावनाओं का ध्यान रखते हुए फिल्म का नाम परिवर्तन करना चाहिए. वहीं भूतनाथ फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म का मजाक नहीं बनाना चाहिए.
दो धड़ों में बंटे फिल्मी जगत से जुड़े लोग
आश्रम फिल्म की शूटिंग से जुड़े विवाद में थिएटर और फिल्मी जगत से जुड़े लोगों की राय भी बंट गई है. इसको लेकर कई कलाकार और थिएटर आर्टिस्ट भी मानते हैं कि फिल्मों को लेकर भले ही माहौल बना हो, लेकिन कलाकारों और यूनिट की सुरक्षा की जिम्मेदारी पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं कुछ कलाकारों का मानना है कि प्रकाश झा ने फिल्म को हिट कराने के लिए ऐसा किया है. ऐसे में उन्हें इस फिल्म का नाम बदलना चाहिए. क्योंकि यह नाम हिंदू भावनाओं को आहत करता है.
प्रकाश झा को बदलना चाहिए फिल्म का नाम
वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म कलाकार संजय मेहता कहते हैं कि हिंदू भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रकाश झा को इस फिल्म का नाम परिवर्तित करना चाहिए. क्योंकि इससे पहले भी प्रकाश झा लगातार कई बार फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा कर चुके हैं. ऐसे में यह बेहतर होगा कि फिल्म का नाम परिवर्तित किया जाए.
आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल! दिग्विजय सिंह ने कहा- बजरंग दल के गुंडों से प्रकाश झा को बचाए सरकार
मैं इन फिल्मकारों के पक्ष में नहीं हूं- विवेक शर्मा
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा जो जबलपुर के रहने वाले है. उनका कहना है कि डायरेक्टर फिल्म तो बनाए लेकिन इस का मजाक ना बनाएं. फिल्म वालों को हिंदू धर्म के खिलाफ बकवास करने की क्या पड़ी है. जिसको देखों वो हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ ना कुछ बकवास करता है. जिस सनातन धर्म से पूरा विश्व है. आप उस धर्म के पिछे हाथ धोकर क्यों पड़े है.
मैं भी एक फिल्मकार हूं मैं भी किसी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं करता है. मैं इन फिल्मकारों के पक्ष में नहीं हूं. कुछ डायरेक्टर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने के लिए ही फिल्म बनाते है. ये लोग यह जानबूझकर करते है. क्योंकि आज के समय में नेगेटिविटी ही सबसे बड़ी पब्लिसिटी है.
आश्रम वेब सीरीज के विरोध का गृह मंत्री ने किया समर्थन! डाबर के विज्ञापन पर कार्रवाई के दिये निर्देश
इस ओर ध्यान देने की जरुरत- केजी त्रिवेदी
वरिष्ठ रंगकर्मी केजी त्रिवेदी का कहना है कि मध्य प्रदेश में फिल्मों को लेकर एक और सरकार बेहतर प्रयास कर रही है, लेकिन इस तरह से विवाद उत्पन्न होने से फिल्म और कलाकार दोनों की छवि पर असर पड़ता है. इस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है.