भोपाल। कोरोना महामारी के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की थी. प्रेसवार्ता में संभावना जताई जा रही थी कि मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की घोषणा की जा सकती है. इससे पहले ही पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस अधिकारियों के तबादले की बड़ी सूची जारी की गई है. खास बात ये है कि इन तबादलों में ज्यादातर उन जिलों का नाम शामिल है, जिनमें उपचुनाव होना है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि जैसे ही शिवराज सरकार को इस बात का आभास हुआ कि चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में उपचुनाव की घोषणा हो जाएगी, उसके ठीक 10 मिनट पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने करीब 150 पुलिस अधिकारियों के तबादले करा दिए. इससे पहले मंत्री इमरती देवी ने घोषणा की थी कि हम कलेक्टर और एसपी के भरोसे चुनाव जीत जाएंगे.
भूपेंद्र गुप्ता कहा कि 'कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर इसका विरोध करेगी और चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. इसके साथ ही कोर्ट जाकर सभी तबादले निरस्त निरस्त कराने की कोशिश करेगी'.