भोपाल। कृषि कानून को लेकर किसानों के आंदोलन ने पूरी तरह से सियासी रंग ले लिया है, एक तरह जहां कई विपक्षी पार्टियां इस आंदोलन का समर्थन कर रही हैं, पिछले दिनों बीजेपी ने किसान आंदोलन का डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रदेश में किसान सम्मेलन किया. वहीं बीजेपी की नीतियों के खिलाफ आज विरोध दिवस मनाएगी.
कांग्रेस राजधानी भोपाल से लेकर ब्लॉक स्तर तक उपवास करेंगे. जिसके लिए कांग्रेस ने सभी जिलों की ईकाई को निर्देश दे दिए हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को ही कांग्रेस प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई के दामों के खिलाफ भी प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदेश में पेट्रोल- डीज़ल मूल्यवृद्धि व किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस मना रही है. उस दिन कांग्रेस इस बिजली दर वृद्धि का भी पुरज़ोर विरोध करेगी और जनहित में इस मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग करेगी.
मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतें 50रुपए बढ़ा दिए हैं. बता दें देश में पिछले 24 दिनों से किसान नए कृषि कानून को लेकर विरोध जता रहे हैं, इसी के तहत किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया था. किसानों के इस आंदोलन में कांग्रेस, आप और सपा सहित कई विपक्षी पार्टी अपना समर्थन दे रही हैं. वहीं मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस बीजेपी के इस कानून का लगातर विरोध जता रही है और कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.