ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विधानसभा से वॉक आउट - MP विधानसभा

MP विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन शून्यकाल में कांग्रेस ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर चर्चा की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

Congress protest
कांग्रेस ने किया हंगामा
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 1:18 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. शून्यकाल में कांग्रेस ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर चर्चा की मांग की. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया और बाहर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि, 'लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों से प्रदेश का हर वर्ग नाराज है. सरकार को वैट (Value Added Tax) कम कर जनता को राहत देना चाहिए.'

कांग्रेस ने की जमकर नारेबाजी

कांग्रेस ने किया सदन से वॉक आउट

कांग्रेस विधायकों ने डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर सदन में हंगामा किया. विधायकों ने लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर चर्चा की मांग उठाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक आउट किया. विधायकों ने बाहर गांधी प्रतिमा के पास पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग इस बढ़ती महंगाई से परेशान है. सरकार को डीजल-पेट्रोल और गैस पर वैट कम कर जनता को राहत देना चाहिए.

कमलनाथ

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज के डीजल-पेट्रोल के दाम

प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस के पास सबसे बड़ा मुद्दा बढ़ते गैस डीजल पेट्रोल का है, जिसको लेकर पिछले लंबे समय से कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. 3 मार्च को कांग्रेस विधानसभा का घेराव भी करेगी.

2 मार्च को पेश होगा बजट

वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट 2 मार्च को पेश किया जाएगा. राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है. जिससे इस राशि का उपयोग कर्मचारियों को डीए देने में किया जा सके. इसके अलावा सरकार कृषि के बजट में भी 10000 करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार को अगले साल केंद्र से जीएसटी के रूप में 13768 करोड़ से बढ़कर 16881 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है. वहीं अन्य करों सहित केंद्र से अगले साल मध्य प्रदेश को 8874 करोड़ से ज्यादा मिलने हैं. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. शून्यकाल में कांग्रेस ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर चर्चा की मांग की. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया और बाहर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि, 'लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों से प्रदेश का हर वर्ग नाराज है. सरकार को वैट (Value Added Tax) कम कर जनता को राहत देना चाहिए.'

कांग्रेस ने की जमकर नारेबाजी

कांग्रेस ने किया सदन से वॉक आउट

कांग्रेस विधायकों ने डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर सदन में हंगामा किया. विधायकों ने लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर चर्चा की मांग उठाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक आउट किया. विधायकों ने बाहर गांधी प्रतिमा के पास पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग इस बढ़ती महंगाई से परेशान है. सरकार को डीजल-पेट्रोल और गैस पर वैट कम कर जनता को राहत देना चाहिए.

कमलनाथ

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज के डीजल-पेट्रोल के दाम

प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस के पास सबसे बड़ा मुद्दा बढ़ते गैस डीजल पेट्रोल का है, जिसको लेकर पिछले लंबे समय से कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. 3 मार्च को कांग्रेस विधानसभा का घेराव भी करेगी.

2 मार्च को पेश होगा बजट

वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट 2 मार्च को पेश किया जाएगा. राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है. जिससे इस राशि का उपयोग कर्मचारियों को डीए देने में किया जा सके. इसके अलावा सरकार कृषि के बजट में भी 10000 करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार को अगले साल केंद्र से जीएसटी के रूप में 13768 करोड़ से बढ़कर 16881 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है. वहीं अन्य करों सहित केंद्र से अगले साल मध्य प्रदेश को 8874 करोड़ से ज्यादा मिलने हैं. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.