भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश में सियासी पारा गरमाया हुआ है. कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए.
साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए विवादित बयान के बाद बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर माफी मांगने की बात कही है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जो बयान दिया है, उसे लेकर उन्होंने खेद जताते हुए माफी मांगी है.
लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने ट्वीट नहीं किया है.वो खुद पार्टी के एक जिम्मेदार पद पर हैं इसलिए वो उनकी ओर से खेद जता रहे हैं.