ETV Bharat / state

शिवराज के वार पर कांग्रेस का पलटवार, 'झूठ और भ्रम फैलाना तो बीजेपी के डीएनए में है' - डीएनए

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के शराब नीति पर दिए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.कांग्रेस का कहना है कि झूठी बातें करना और भ्रम फैलाने की चेष्टा भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में है. बीजेपी को झूठ की यूर्निवसिटी बंद कर देना चाहिए.

शिवराज के वार पर कांग्रेस का पलटवार
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 6:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दिन ही कांग्रेस-बीजेपी शराब नीति पर दो फाड़ हो गए हैं. मध्यप्रदेश दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुभकामनाएं देने के साथ राज्य सरकार पर प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह की भावना दुर्भावना से भरी हुई है.मध्यप्रदेश को कोई भी मदिरा प्रदेश नहीं बना रहा है.

शिवराज के वार पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह के आरोपों का खण्डन करते हुए कहा कि झूठी बातें करके और भ्रम फैलाने की चेष्टा भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में है. बीजेपी को झूठ की यूर्निवसिटी बंद कर देना चाहिए.

मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बहुत ही निर्णायक काम कर रहे हैं. वो है ड्रग्स के खिलाफ युद्ध मिलावट के खिलाफ लड़ाई. लोगों को स्वच्छ पानी का अधिकार लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार ये कांग्रेस के लिए माइल स्टोन साबित होंगे.

मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष ने शिवराज सिंह को शराबबंदी को लेकर उनके द्वारा की गई घोषणा याद दिलाते हुए कहा कि देर रात तक शराब की दुकानें खोले जाने का आदेश उनके कार्यकाल में पारित हुआ था. प्रदेश में शराब दुकानों के साथ बार खोले जाने की शुरुआत कब हुई थी.

शराब नीति पर क्या बोले थे शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि आज एक बात में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश ना बनाएं. हमारी सरकार रहते हुए हमने सदैव प्रयास किया कि शराब की दुकानें ना बढ़े. धीरे-धीरे उनको कम करने का प्रयास किया और प्रदेश को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने की कोशिश की. उस समय भी आबकारी विभाग हर साल तीन चार सौ दुकानें बढ़ाने का प्रस्ताव लाता था. लेकिन हमने अपने मंत्रिमंडल में प्रस्ताव को रखने के लिए सख्ती से मना किया.

भोपाल। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दिन ही कांग्रेस-बीजेपी शराब नीति पर दो फाड़ हो गए हैं. मध्यप्रदेश दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुभकामनाएं देने के साथ राज्य सरकार पर प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह की भावना दुर्भावना से भरी हुई है.मध्यप्रदेश को कोई भी मदिरा प्रदेश नहीं बना रहा है.

शिवराज के वार पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह के आरोपों का खण्डन करते हुए कहा कि झूठी बातें करके और भ्रम फैलाने की चेष्टा भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में है. बीजेपी को झूठ की यूर्निवसिटी बंद कर देना चाहिए.

मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बहुत ही निर्णायक काम कर रहे हैं. वो है ड्रग्स के खिलाफ युद्ध मिलावट के खिलाफ लड़ाई. लोगों को स्वच्छ पानी का अधिकार लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार ये कांग्रेस के लिए माइल स्टोन साबित होंगे.

मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष ने शिवराज सिंह को शराबबंदी को लेकर उनके द्वारा की गई घोषणा याद दिलाते हुए कहा कि देर रात तक शराब की दुकानें खोले जाने का आदेश उनके कार्यकाल में पारित हुआ था. प्रदेश में शराब दुकानों के साथ बार खोले जाने की शुरुआत कब हुई थी.

शराब नीति पर क्या बोले थे शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि आज एक बात में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश ना बनाएं. हमारी सरकार रहते हुए हमने सदैव प्रयास किया कि शराब की दुकानें ना बढ़े. धीरे-धीरे उनको कम करने का प्रयास किया और प्रदेश को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने की कोशिश की. उस समय भी आबकारी विभाग हर साल तीन चार सौ दुकानें बढ़ाने का प्रस्ताव लाता था. लेकिन हमने अपने मंत्रिमंडल में प्रस्ताव को रखने के लिए सख्ती से मना किया.

Intro:भोपाल। आज मप्र दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुभकामनाएं देने के साथ कमलनाथ सरकार पर प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने रात साढ़े 12 बजे तक शराब दुकान खोले जाने, हर दुकान में बार शाप खोले जाने और दुकानें बढ़ाए जाने की नीति पर विरोध जताया है। शिवराज सिंह के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि शिवराज सिंह बेशर्मी से झूठ बोलने की आदत से मजबूर हैं। कांग्रेस ने शिवराज सिंह को शराबबंदी को लेकर उनके द्वारा की गई घोषणा याद दिलाई। तो देर रात तक शराब की दुकानें खोले जाने का आदेश करके कार्यकाल में पारित हुआ था, यह बताया। साथ ही मध्यप्रदेश में शराब दुकानों के साथ अहाता खोले जाने की शुरुआत कब हुई थी। यह कांग्रेस ने शिवराज सिंह को याद दिलाया है।


Body:शिवराज सिंह के आरोपों पर जवाब देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह के उस बयान को भ्रामक एवं हास्यास्पद बताया है। जिसमें उन्होंने प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह ने सत्ता से जाने के बाद भी अभी तक झूठ बोलना नहीं छोड़ा है। जनता को याद है कि शिवराज सिंह ने जब तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद पहले भाषण में ही मंच से ऐलान कर दिया था कि प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू होगी। फिर क्यों नहीं की? इसके बाद भी उन्होंने सबसे बड़ा झूठ बोला मुख्यमंत्री के रूप में 12 साल पूरे होने पर शिवराज सिंह ने कहा था कि " हमने कभी नहीं कहा कि हम शराबबंदी करेंगे हमने तो कहा था कि शराब एक बुराई है"।

भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह को स्मरण दिलाते हुए सवाल किया है कि शराब दुकान को रात 12 बजे तक खोलने के आदेश किसने दिए थे। शराब दुकान के अहाते में " बैठ कर पीने की उत्तम व्यवस्था" का वातावरण किसने बनाया था और घर में 10 बोतल शराब रखने का आदेश किसने कथित रात भर नींद ना आने पर वापस लिया था। भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने वाले शिवराज सिंह आज भ्रम फैलाकर मीडिया में अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सब जान गए हैं।अब उनके झूठ और जुमले सिर्फ भाजपा के काम के हैं जनता सब जानती है।


Conclusion:भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि कमलनाथ सरकार तो शुद्ध के लिए युद्ध और ड्रग्स फ्री राज्य बनाने की कोशिश कर रही है।अच्छी शिक्षा, पानी का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, सस्ती बिजली जैसे फैसलों से प्रदेश को महिमा प्रदेश बना रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.