भोपाल। कृषि कानून के खिलाफ पिछले 51 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस कृषि कानून को लेकर लगातार विरोध जता रही है. कभी बयानबाजियों तो कभी प्रदर्शन द्वारा वे इस कानून का विरोध जता रहे हैं. इसी क्रम में आज कांग्रेस प्रदेश में किसान कानूनों के विरोध में दो घंटे का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है.
प्रदेश में दोपहर 12 बजे से दो घंटे तक किसानों द्वारा चक्काजाम किया जाएगा. इस चक्काजाम की शुरुआत और अंत में दो मिनट का हॉर्न-शंखनाद होगा. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दिग्गज नेता मोर्चा संभालेंगे.
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के चौरई में कांग्रेस का किसान आंदोलन है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल होंगे.
सीहोर: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज को दोपहर 12 बजे किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा में कांग्रेस द्वारा आयोजित ट्रैक्टर- रैली व किसान सभा में शामिल होंगे.
भोपाल: राजधानी भोपाल में आज दोपहर 02 बजे रोशनपुरा चौराहे पर भाजपा सरकार के 3 कृषि कानून को वापस लेने व किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया जाएगा. प्रदर्शन में पीसी शर्मा शामिल होंगे.
इंदौर: इंदौर में कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन को जीतू पटवारी लीड करेंगे. आज दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस चक्काजाम करेगी.
जबलपुर: जबलपुर के उखरी चौक पर कल कांग्रेस के किसान आंदोलन में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया शामिल होंगे.
देवास: देवास में कांग्रेस के किसान आंदोलन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शामिल हो सकते हैं.