ETV Bharat / state

महंगाई की मार, चूल्हे पर चाय बनाकर कांग्रेस ने किया विरोध - Protest against rising cylinder prices

पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने चूल्हे पर चाय बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

Congress performance
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 6:23 AM IST

भोपाल। गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने चूल्हे पर चाय बना कर प्रदर्शन किया. वहीं साइकिल रखकर डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने नारेबाजी की. प्रदर्शन में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व महापौर विवाह पटेल, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

कांग्रेस का प्रदर्शन
चूल्हे पर चाय बनाकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में महिलाओं द्वारा रोशनपुरा चौराहे पर बैठकर चूल्हा जलाकर चाय बनाई. पूर्व महापौर विभा पटेल का कहना है कि अब गैस सिलेंडर के दाम इतने अधिक हो चले हैं की गैस की टंकी से खाना बनाना मुश्किल हो रहा है. घर का आर्थिक बजट बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में अब मोदी सरकार के कार्यकाल में चूल्हे पर ही खाना बनाना होगा. इस दौरान चूल्हे पर ही चाय बनाकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पिलाई गई.
'अच्छे दिनों का वादाकर महंगा डीजल गैस उपलब्ध करा रहे मोदी'
जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि 30-40 साल पुरानी परंपरा के साथ चूल्हा जलाकर खाना बनाया जाता था. वही परंपरा पर वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है. इसी के साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर केंद्र में मोदी सरकार आई थी. लेकिन इन्हें अच्छे दिनों में पिछले दिनों से ज्यादा महंगाई बढ़ गई है. जिसका हम विरोध कर रहे हैं.

भोपाल। गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने चूल्हे पर चाय बना कर प्रदर्शन किया. वहीं साइकिल रखकर डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने नारेबाजी की. प्रदर्शन में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व महापौर विवाह पटेल, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

कांग्रेस का प्रदर्शन
चूल्हे पर चाय बनाकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में महिलाओं द्वारा रोशनपुरा चौराहे पर बैठकर चूल्हा जलाकर चाय बनाई. पूर्व महापौर विभा पटेल का कहना है कि अब गैस सिलेंडर के दाम इतने अधिक हो चले हैं की गैस की टंकी से खाना बनाना मुश्किल हो रहा है. घर का आर्थिक बजट बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में अब मोदी सरकार के कार्यकाल में चूल्हे पर ही खाना बनाना होगा. इस दौरान चूल्हे पर ही चाय बनाकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पिलाई गई.
'अच्छे दिनों का वादाकर महंगा डीजल गैस उपलब्ध करा रहे मोदी'
जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि 30-40 साल पुरानी परंपरा के साथ चूल्हा जलाकर खाना बनाया जाता था. वही परंपरा पर वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है. इसी के साथ ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर केंद्र में मोदी सरकार आई थी. लेकिन इन्हें अच्छे दिनों में पिछले दिनों से ज्यादा महंगाई बढ़ गई है. जिसका हम विरोध कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 6, 2021, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.