ETV Bharat / state

RSS की बैठक पर विधायक ने उठाए सवाल, कहा- क्या इनके लिए नहीं है लॉकडाउन के नियम

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:31 PM IST

RSS प्रमुख मोहन भागवत की बैठक पर विधायक आरिफ मसूद ने सवाल करते हुए कहा कि रविवार को लॉकडाउन है. ऐसे हालात में बैठक कैसे हो सकती है. RSS और बीजेपी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जबकि आम लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

MLA objected to the meeting
विधायक ने बैठक पर जताया आपत्ति

भोपाल। RSS प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन के भोपाल दौरे पर हैं. मोहन भागवत भोपाल में RSS कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. मोहन भागवत की बैठक पर भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सवाल उठाए हैं. मसूद का कहना है कि सरकार ने शहर में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, साथ ही रविवार को राजधानी में लॉकडाउन लगा रहता है, इसके बावजूद RSS और बीजेपी बैठक कर रही है.

विधायक ने बैठक पर जताया आपत्ति

उन्होंने कहा, क्या बैठक के लिए लॉकडाउन नहीं है, सिर्फ आम लोग के लिए ही लॉकडाउन और कोरोना है. प्रदेश में इस वक्त महामारी के हालात हैं, लेकिन सरकार और RSS सिर्फ चुनाव जीतने और सत्ता पाने के लिए काम कर रही है. बैठक के लिए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जबकि आम लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. आरिफ ने कहा, कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की कोई तैयारी नहीं है.


बता दें मोहन भागवत शनिवार रात 10 बजे भोपाल पहुंचे हैं और रविवार को दिनभर RSS कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. मोहन भागवत का यह 20 दिन में दूसरा दौरा है, जिसके एक मायने उप-चुनाव से जोड़कर भी निकाले जा रहे हैं. फिलहाल देखना होगा कि चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता किसके हाथ लगेगी.

भोपाल। RSS प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन के भोपाल दौरे पर हैं. मोहन भागवत भोपाल में RSS कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. मोहन भागवत की बैठक पर भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सवाल उठाए हैं. मसूद का कहना है कि सरकार ने शहर में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, साथ ही रविवार को राजधानी में लॉकडाउन लगा रहता है, इसके बावजूद RSS और बीजेपी बैठक कर रही है.

विधायक ने बैठक पर जताया आपत्ति

उन्होंने कहा, क्या बैठक के लिए लॉकडाउन नहीं है, सिर्फ आम लोग के लिए ही लॉकडाउन और कोरोना है. प्रदेश में इस वक्त महामारी के हालात हैं, लेकिन सरकार और RSS सिर्फ चुनाव जीतने और सत्ता पाने के लिए काम कर रही है. बैठक के लिए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जबकि आम लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. आरिफ ने कहा, कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की कोई तैयारी नहीं है.


बता दें मोहन भागवत शनिवार रात 10 बजे भोपाल पहुंचे हैं और रविवार को दिनभर RSS कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. मोहन भागवत का यह 20 दिन में दूसरा दौरा है, जिसके एक मायने उप-चुनाव से जोड़कर भी निकाले जा रहे हैं. फिलहाल देखना होगा कि चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता किसके हाथ लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.