ETV Bharat / state

मोदी सरकार के बजट पर कांग्रेस का चौतरफा वार, कहा-बहीखाता किसी को रास नहीं आया - # ज्योतिरादित्य सिंधिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट पर मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर अपनी राय दी है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 12:28 AM IST

भोपाल। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निराशाजनक बताया है. सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मोदी सरकार के इस बजट आमजन खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. वहीं कई कांग्रेस नेता ने टवीट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


सीएम कमलनाथ ने ट्वीट पर लिखा कि आज मोदी सरकार द्वारा पेश बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा हैं. आमजन के लिये इस बजट में कुछ नहीं है. सीएम ने इसे महंगाई बढ़ाने वाला बजट बताया है. पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे और महंगा कर दिया गया है.

  • आज पेश मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक।
    आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है।
    आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही,महँगाई बढ़ाने वाला बजट।
    पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महँगा कर दिया गया।
    1/3

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वहीं सीएम ने दूसरे ट्वीट पर लिखा कि इस बजट में अभी भी 2022 - 2024 में सबको घर-बिजली सहित कई सपने दिखाये गए हैं. मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है. किसानों की आय बढ़ाने के लिये उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नहीं है.

  • इस बजट में अभी भी 2022 - 2024 के सबको घर- बिजली सहित कई सपने दिखाये गये है।
    मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है।
    किसानो की आय बढ़ाने के लिये , उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नही।
    2/3

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


इसी तरह सीएम ने तीसरे ट्वीट में लिखा कि किसान-गांव-ग़रीब-युवाओं के रोज़गार - शिक्षा- स्वास्थ्य - महिलाओं - आमजन के लिये इस बजट में कुछ नहीं है. इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी. यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है. अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नहीं है.

  • किसान- गाँव -ग़रीब - युवाओं के रोज़गार - शिक्षा- स्वास्थ्य - महिलाओं - आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही।

    इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी।
    यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है।
    अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नही।#Budget2019
    3/3

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


मोदी सरकार के बजट पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट पर लिखा है कि जब विश्व भर में पेट्रोल और डीज़ल के दाम गिर रहे हैं, तो उसका फ़ायदा आम आदमी तक पहुंचाने के बजाय सरकार 1 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क (excise duty) और उपकार (cess) लगाने जा रही है. यह निंदनीय कदम एक आम और गरीब इंसान के पेट पर लात मारने के बराबर है. #Budget2019

  • जब विश्व भर में पेट्रोल और डीज़ल के दाम गिर रहे हैं, तो उसका फ़ायदा आम आदमी तक पहुंचाने के बजाय सरकार 1 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क (excise duty) और उपकार (cess) लगाने जा रही है | यह निंदनीय कदम एक आम और गरीब इंसान के पेट पर लात मारने के बराबर है | #Budget2019

    — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सिंधिया ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि जिसके माध्यम से सरकार ने 55 करोड़ नागरिकों को बीमा प्रदान करने का वादा किया था. उस आयुष्मान भारत योजना के लिए केवल 1350 करोड़ का बजट आंवटित किया गया है. ऐसे अपर्याप्त आवंटन को देख कर लगता है यह योजना सिर्फ़ एक राजनैतिक विज्ञापन ही बनी रहेगी. #Budget2019

  • जिसके माध्यम से सरकार ने 55 करोड़ नागरिकों को बीमा प्रदान करने का वादा किया था, उस आयुष्मान भारत योजना के लिए केवल 1350 करोड़ का बजट आंवटित किया गया है। ऐसे अपर्याप्त आवंटन को देख कर लगता है यह योजना सिर्फ़ एक राजनैतिक विज्ञापन ही बनी रहेगी। #Budget2019

    — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीटर पर लिखा है कि बैंकों में घपले, पूंजीपतियों को येन केन अरबों रुपए का लोन देकर फायदा और नोटबन्दी से चपत के बाद अब सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ की मदद देने का ऐलान. झूठ,प्रपंच और धोखे का बजट यहां है.

  • बैंकों में घपले,पूंजीपतियों को येन केन अरबो रुपये का लोन देकर फायदा और नोटबन्दी से चपत के बाद अब सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ की मदद देने का ऐलान। झूठ,प्रपंच और धोखे का बजट जहां।

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


जीतू पटवारी ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर ट्वीट करते हुए कहा है कि नए इंडिया का "सपना" दिखाने वाले बजट की जमीनी हकीकत सामने है. शेयर बाजार में भारी गिरावट और पेट्रोल-डीजल के के भाव बढ़ाए.

  • नए इंडिया का "सपना"दिखाने वाले बजट की जमीनी हकीकत सामने है। शेयर बाजार में भारी गिरावट,डीजल के भाव 2.30 और पैट्रोल के दाम 2.50 बढ़े।

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


जीतू पटवारी ने तीसरे ट्वीट में लिखा कि मोदी का "बही खाता" किसी को रास नहीं आया. नए इंडिया का "सपना"दिखा कर गरीब आदमी को "महंगाई" का झुनझुना थमाया.

भोपाल। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निराशाजनक बताया है. सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मोदी सरकार के इस बजट आमजन खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. वहीं कई कांग्रेस नेता ने टवीट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


सीएम कमलनाथ ने ट्वीट पर लिखा कि आज मोदी सरकार द्वारा पेश बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा हैं. आमजन के लिये इस बजट में कुछ नहीं है. सीएम ने इसे महंगाई बढ़ाने वाला बजट बताया है. पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे और महंगा कर दिया गया है.

  • आज पेश मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक।
    आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है।
    आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही,महँगाई बढ़ाने वाला बजट।
    पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महँगा कर दिया गया।
    1/3

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वहीं सीएम ने दूसरे ट्वीट पर लिखा कि इस बजट में अभी भी 2022 - 2024 में सबको घर-बिजली सहित कई सपने दिखाये गए हैं. मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है. किसानों की आय बढ़ाने के लिये उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नहीं है.

  • इस बजट में अभी भी 2022 - 2024 के सबको घर- बिजली सहित कई सपने दिखाये गये है।
    मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है।
    किसानो की आय बढ़ाने के लिये , उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नही।
    2/3

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


इसी तरह सीएम ने तीसरे ट्वीट में लिखा कि किसान-गांव-ग़रीब-युवाओं के रोज़गार - शिक्षा- स्वास्थ्य - महिलाओं - आमजन के लिये इस बजट में कुछ नहीं है. इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी. यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है. अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नहीं है.

  • किसान- गाँव -ग़रीब - युवाओं के रोज़गार - शिक्षा- स्वास्थ्य - महिलाओं - आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही।

    इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी।
    यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है।
    अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नही।#Budget2019
    3/3

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


मोदी सरकार के बजट पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट पर लिखा है कि जब विश्व भर में पेट्रोल और डीज़ल के दाम गिर रहे हैं, तो उसका फ़ायदा आम आदमी तक पहुंचाने के बजाय सरकार 1 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क (excise duty) और उपकार (cess) लगाने जा रही है. यह निंदनीय कदम एक आम और गरीब इंसान के पेट पर लात मारने के बराबर है. #Budget2019

  • जब विश्व भर में पेट्रोल और डीज़ल के दाम गिर रहे हैं, तो उसका फ़ायदा आम आदमी तक पहुंचाने के बजाय सरकार 1 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क (excise duty) और उपकार (cess) लगाने जा रही है | यह निंदनीय कदम एक आम और गरीब इंसान के पेट पर लात मारने के बराबर है | #Budget2019

    — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सिंधिया ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि जिसके माध्यम से सरकार ने 55 करोड़ नागरिकों को बीमा प्रदान करने का वादा किया था. उस आयुष्मान भारत योजना के लिए केवल 1350 करोड़ का बजट आंवटित किया गया है. ऐसे अपर्याप्त आवंटन को देख कर लगता है यह योजना सिर्फ़ एक राजनैतिक विज्ञापन ही बनी रहेगी. #Budget2019

  • जिसके माध्यम से सरकार ने 55 करोड़ नागरिकों को बीमा प्रदान करने का वादा किया था, उस आयुष्मान भारत योजना के लिए केवल 1350 करोड़ का बजट आंवटित किया गया है। ऐसे अपर्याप्त आवंटन को देख कर लगता है यह योजना सिर्फ़ एक राजनैतिक विज्ञापन ही बनी रहेगी। #Budget2019

    — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीटर पर लिखा है कि बैंकों में घपले, पूंजीपतियों को येन केन अरबों रुपए का लोन देकर फायदा और नोटबन्दी से चपत के बाद अब सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ की मदद देने का ऐलान. झूठ,प्रपंच और धोखे का बजट यहां है.

  • बैंकों में घपले,पूंजीपतियों को येन केन अरबो रुपये का लोन देकर फायदा और नोटबन्दी से चपत के बाद अब सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ की मदद देने का ऐलान। झूठ,प्रपंच और धोखे का बजट जहां।

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


जीतू पटवारी ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर ट्वीट करते हुए कहा है कि नए इंडिया का "सपना" दिखाने वाले बजट की जमीनी हकीकत सामने है. शेयर बाजार में भारी गिरावट और पेट्रोल-डीजल के के भाव बढ़ाए.

  • नए इंडिया का "सपना"दिखाने वाले बजट की जमीनी हकीकत सामने है। शेयर बाजार में भारी गिरावट,डीजल के भाव 2.30 और पैट्रोल के दाम 2.50 बढ़े।

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) July 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


जीतू पटवारी ने तीसरे ट्वीट में लिखा कि मोदी का "बही खाता" किसी को रास नहीं आया. नए इंडिया का "सपना"दिखा कर गरीब आदमी को "महंगाई" का झुनझुना थमाया.

Intro:Body:

BUDGET 


Conclusion:
Last Updated : Jul 6, 2019, 12:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.