ETV Bharat / state

शिवराज और 'महाराज' की जोड़ी ने कमलनाथ को दिया डबल झटका, कांग्रेस के दो दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल - Satyendra Singh Tomar

उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर दोहरा झटका लगा है. विंध्य क्षेत्र के दिग्गज नेता श्रीकांत चतुर्वेदी और दिमनी विधानसभा सीट से उपचुनाव में कांग्रेस के प्रबल दावेदार सत्येंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Two Congress leaders join BJP
कांग्रेस के दो दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:09 AM IST

भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीतिक दल-बदल की स्थिति बरकार है. एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ को उपचुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने बहुत बड़ा झटका दिया है. शु्क्रवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में एक ओर जहां विंध्य अंचल के बड़े कांग्रेसी नेता श्रीकांत चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा तो वहीं दूसरी ओर एक और बड़े कांग्रेसी नेता सत्येंद्र सिंह तोमर ने भी कांग्रेस पार्टी को दोहरा झटका देते हुए शिवराज और सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

  • आज विंध्य अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकान्त चतुर्वेदी जी और मुरैना ज़िले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सत्येंद्र सिंह तोमर ने @BJP4MP की सदस्यता ग्रहण की है। आपने जनता के हित को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिया है, मैं आप दोनों का भाजपा के विशाल परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/tNCw1QGn3u

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीकांत चतुर्वेदी का विंध्य में दबदबा

श्रीकांत चतुर्वेदी का विंध्य अंचल में काफी दब-दबा है. वे कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते थे. 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने श्रीकांत को मैहर सीट से प्रत्याशी बनाया था, जबकि भाजपा की ओर से उनके सामने नारायण त्रिपाठी थे. नारायण त्रिपाठी को जहां 54 हजार 877 वोट मिले थे, तो वहीं चतुर्वेदी 51 हजार 893 वोट पाने में कामयाब रहे थे. इस तरह मामूली अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Srikant Chaturvedi joins BJP
श्रीकांत चतुर्वेदी ने बीजेपी ज्वाइन की

दिमनी में कांग्रेस हुई कमजोर

जबकि सत्येंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने की रेस में सबसे आगे थे,लेकिन अब उन्होंने भी कमलनाथ को छोड़ कमल का हाथ थाम लिया है. इससे कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है.

Satyendra Singh Tomar joins BJP
सत्येंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी ज्वाइन की

दल-बदल जारी

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद से कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. ये सिलसिला अब भी जारी है. उपचुनाव की डगर कांग्रेस के लिए कतई भी आसान नहीं नजर आ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बता दें कि प्रदेश में जल्द 28 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग द्वारा 29 सितंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीतिक दल-बदल की स्थिति बरकार है. एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ को उपचुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने बहुत बड़ा झटका दिया है. शु्क्रवार को मुख्यमंत्री निवास में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में एक ओर जहां विंध्य अंचल के बड़े कांग्रेसी नेता श्रीकांत चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा तो वहीं दूसरी ओर एक और बड़े कांग्रेसी नेता सत्येंद्र सिंह तोमर ने भी कांग्रेस पार्टी को दोहरा झटका देते हुए शिवराज और सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

  • आज विंध्य अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकान्त चतुर्वेदी जी और मुरैना ज़िले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सत्येंद्र सिंह तोमर ने @BJP4MP की सदस्यता ग्रहण की है। आपने जनता के हित को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिया है, मैं आप दोनों का भाजपा के विशाल परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/tNCw1QGn3u

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीकांत चतुर्वेदी का विंध्य में दबदबा

श्रीकांत चतुर्वेदी का विंध्य अंचल में काफी दब-दबा है. वे कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते थे. 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने श्रीकांत को मैहर सीट से प्रत्याशी बनाया था, जबकि भाजपा की ओर से उनके सामने नारायण त्रिपाठी थे. नारायण त्रिपाठी को जहां 54 हजार 877 वोट मिले थे, तो वहीं चतुर्वेदी 51 हजार 893 वोट पाने में कामयाब रहे थे. इस तरह मामूली अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Srikant Chaturvedi joins BJP
श्रीकांत चतुर्वेदी ने बीजेपी ज्वाइन की

दिमनी में कांग्रेस हुई कमजोर

जबकि सत्येंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने की रेस में सबसे आगे थे,लेकिन अब उन्होंने भी कमलनाथ को छोड़ कमल का हाथ थाम लिया है. इससे कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है.

Satyendra Singh Tomar joins BJP
सत्येंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी ज्वाइन की

दल-बदल जारी

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद से कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. ये सिलसिला अब भी जारी है. उपचुनाव की डगर कांग्रेस के लिए कतई भी आसान नहीं नजर आ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बता दें कि प्रदेश में जल्द 28 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग द्वारा 29 सितंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.