भोपाल। शिवराज सरकार किसी काम को करने से ज्यादा उसका प्रचार करती है, यही वजह है कि मध्यप्रदेश में विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार सरकार के झूठ को बेनकाब करती रहती है, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष व राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार के कई झूठ को बेनकाब किया है. उन्होंने कहा कि 17 सालों में शिवराज सिंह ने सिर्फ नारे ही गढ़े हैं, प्रदेश पर दो लाख 66 हजार 600 करोड़ रुपए कर्ज है, पीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जीडीपी का 5.5 प्रतिशत कर्ज मिल सके, इसके लिए अनुमति लेने आया हूं, शिवराज सिंह ने 17 सालों में सिर्फ मध्यप्रदेश को कितना छला है, ये उनकी आत्मा ही जानती है.
पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह के 17 साल के पाप बोलने लगे हैं, एक वरिष्ठ मंत्री ने अप्रत्यक्ष तौर पर ये कहा है कि सीएम जो कर्ज लेते हैं, उसमें घोटाला करते हैं. जब एक आईएएस ये कहता है कि कलेक्टर उसे सिर्फ इसलिए हटा दिया कि उसने भ्रष्टाचार करने से मना कर दिया क्योंकि पैसा ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है.
25 से 50 साल तक कांग्रेस सरकार नहीं बनेगी तो धारा 370 क्या हटेगी : विजयवर्गीय
इसके अलावा भी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई, साथ ही कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग और सरकार की नाकामी को भी गिनाया, जिससे आवाम को तकलीफों का सामना करना पड़ा.