भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (congress leader jitu patwari) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि शिवराज इस बार लूट और डाके की सरकार के मुखिया हैं. पिछले चुनाव में जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया था. पिछले डेढ़ साल के दौरान शिवराज सिंह चौहान जिस तरह के बयान दे रहे हैं वह उनकी पर्सनालिटी से मेल नहीं खाते. शिवराज सिंह अब कांग्रेस पर जिस तरह से बयान दे रहे हैं उससे लग रहा है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें अपना मानसिक इलाज कराना चाहिए. जीतू पटवारी ने मतदान पर्चियों में हुई गड़बड़ी के लिए निर्वाचन आयोग और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. (Shivraj mental treatment essential)
शिवराज का टेरर फंडिंग में शामिल लोगों से कनेक्शन: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे कमलनाथ को आतंकवादी कहते हैं और ध्रुव नारायण सक्सेना के साथ मंच सांझा करते हैं. जिस बीजेपी कार्यकर्ता का पाकिस्तान टेरर फंडिंग में सीधा कनेक्शन था, शिवराज से सीधा संबंध है. उन्होंने सवाल किया कि सिमी आतंकवादी दो-दो बार बीजेपी के ही शासन काल में क्यों भागे. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि नगरीय निकाय चुनाव में शिवराज को बताना चाहिए कि उन्होंने अभी तक प्रदेश को क्या दिया, इसके स्थान पर वे सिर्फ देश विदेश, आतंकवाद की बात करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ पैसा प्रशासन और पुलिस के माध्यम से चुनाव जीतना चाहती है. कांग्रेस के कई उम्मीदवारों के खिलाफ जानबूझकर मामले दर्ज कराए गए.(jitu patwari controversial statement)
मतदाता सूची में गड़बड़ी, सरकार और आयोग जिम्मेदार: कांग्रेस विधायक ने सवाल किया कि आखिर इस बार मतदाताओं को जागरूक क्यों नहीं किया गया और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के प्रयास क्यों नहीं किए गए. क्या बीजेपी के साथ चुनाव आयोग ने षड्यंत्र किया है. बिना सूचना दिए मतदान केंद्र बदल गए. निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ आखिर अभी तक क्या कार्रवाई हुई. मतदान में गड़बड़ी और मतदाता पर्चियों में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी सरकार और मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग सीधे तौर से जिम्मेदार है. (Shivraj mental treatment essential)
नरोत्तम मिश्रा मेकअप मंत्री: कांग्रेस विधायक ने पूछा मध्यप्रदेश में मेकअप मंत्री कौन है? विदेश में अगर कोई घटना हो जाए तो यह मेकअप मंत्री तुरंत जाग जाते हैं, लेकिन यदि मध्यप्रदेश में कोई घटना हो जाए तो यह मेकअप मंत्री सोते रहते हैं. प्रदेश में होने वाली घटनाओं को लेकर यह मंत्री आखिर अपने बयान जारी क्यों नहीं कर पाते. (narottam mishra makeup minister) (congress leader jitu patwari)