भोपाल। तीनों कृषि कानून वापस और आंदोलनरत किसानों के समर्थन में मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा इन दिनों प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन की कड़ी में कमलनाथ आज जहां डिंडौरी में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं,तो बुधवार को मुरैना में किसान महापंचायत होने वाली है. कांग्रेस के इस आंदोलन को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. तो वहीं गृह मंत्री के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि गृह मंत्री को सरकार चलाने पर ध्यान देना चाहिए,मुंह नहीं चलाना चाहिए.
प्रदेश व्यापी आंदोलन चला रही है कांग्रेस
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में किसानों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन चलाया हुआ है. प्रमुख स्थानों पर खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहुंच रहे हैं और किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज कमलनाथ डिंडौरी पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रैक्टर रैली में ट्रैक्टर चलाते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया है. तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की है. इसी आंदोलन की कड़ी में 20 तारीख को मुरैना में किसान घाट महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कमलनाथ सहित कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 23 जनवरी को राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव रखा गया है. 24 जनवरी को इंदौर में किसानों के समर्थन में विशाल आंदोलन होगा.
किसानों को उग्र कर अराजकता फैलाना चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस के किसान आंदोलन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि यह सोफा वाले नेता है. एक दिन कमलनाथ दिल्ली की सड़क पर बैठने नहीं गए. इनका एक भी नेता नहीं गया. अराजकता का माहौल कैसे पैदा हो जाए, सिर्फ इतना चाहते हैं. यह चाहते हैं कि किसान उग्र हो जाए, इनका एक ही फंडा है. उसके बाद पूरे देश में निकलेंगे और कहेंगे देखो-देखो भाजपा ने क्या कर दिया. यह खुद तो कुछ कर नहीं सकते हैं, दूसरे की जलाई आग में रोटी सेकना चाहते हैं.
मुंह चलाना बंद करें और सरकार चलाएं
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि किसानों के मसीहा के रूप में कमलनाथ ने जो काम किया है. किसानों का कर्ज माफ किया, बिजली के बिल आधे किए. किसानों के फसलों के दाम दिए और यूरिया को बेहतर तरीके से किसानों को उपलब्ध कराया. किसानों को खुशहाल करने का काम किया. आज जब किसान प्रताड़ित हैं और अपने हक की बात कर रहा है, तो कमलनाथ उनके साथ खड़े हैं. जो ऐतिहासिक कार्यक्रम मुरैना में होगा. जिससे सरकार की कुंभकरण की नींद के परखच्चे उड़ जाएंगे. कुणाल ने कहा मुझे लगता है कि गृहमंत्री को सरकार चलाने पर ध्यान देना चाहिए, मुंह चलाना बंद करें,तो बेहतर होगा.